भागलपुर: जिले के स्टेशन चौक पर वामदलों ने दिल्ली के जेएनयू में शिक्षकों और छात्रों पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद आयोजित किया. इस दौरान वाम दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध किया. प्रतिवाद में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रतिवाद में शामिल लोगों ने जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर किए गए बर्बर आपराधिक हमले की तीखी निंदा की और इसे प्रायोजित करार दिया.
सोची समझी साजिश के तहत हमला
भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर दिल्ली पुलिस और सरकार ने मिलकर हमले करवाए हैं. जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. कई लोगों का अभी इलाज दिल्ली के एम्स और ट्रामा सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में आरएसएस और भाजपा के छात्र विंग ने हमले किए हैं और यह पहले से सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.
ये भी पढ़ें: भाई वीरेंद्र ने दिया नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला, बोले- सुशासन बाबू की सरकार से ऊब चुकी है जनता
केंद्र सरकार है जिम्मेदार
नागरिक प्रतिवाद को संबोधित करते हुए वाम दलों के नेताओं ने कहा कि इस जानलेवा हमले के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली पुलिस ने मिलकर हमले करवाए हैं. नागरिक प्रतिवाद के दौरान भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एके शर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव सुधीर शर्मा, पूर्व जिला सचिव सुदामा प्रसाद, माकपा के केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, जिला सचिव दशरथ प्रसाद, एनयूसीआईसी के जिला प्रभारी दीपक कुमार और निर्मल कुमार शामिल हुए.