ETV Bharat / state

भागलपुर: प्राइवेट कोचिंग टीचर ने बैंक कर्ज से परेशान होकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - भागलपुर में शिक्षक ने की आत्महत्या

एक प्राइवेट शिक्षक ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली. वो एचडीएफसी बैंक से 4 लाख रुपये लोन लिए हुए थे. शिक्षक को पैसा जमा करने के लिए बैंक से टॉर्चर किया जा रहा था.

privet coaching teacher committed suicide in bhagalpur
privet coaching teacher committed suicide in bhagalpur
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:04 PM IST

भागलपुर: जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद कॉलोनी निवासी और प्राइवेट शिक्षक सीबी सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक सीबी सिंह कुछ दिन पहले एचडीएफसी बैंक से लोन लिया था. लेकिन लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में बैंक की ओर से उसे टॉर्चर किया जा रहा था. इसी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि सीबी सिंह ने एचडीएफसी बैंक से 4 लाख रुपये लोन लिया था. लेकिन कोरोना काल के दौरान कोचिंग में पढ़ाई-लिखाई बंद हो जाने के बाद वो आर्थिक तंगी का शिकार हो गए थे. इससे वो काफी डिप्रेशन में रहने लगे.

पेश है रिपोर्ट

'बैंक से पैसे के लिए बनाया जा रहा था प्रेशर'
मृतक के परिजन महेश प्रसाद ने बताया कि वो एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षक थे. लॉकडाउन में कोचिंग और ट्यूशन बंद रहने से वो डिप्रेशन में थे. वहीं, बैंक की ओर से लगातार रुपये देने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था. हालांकी बैंक को स्थित से अवगत करवा दिया गया था. इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
शिक्षक की आत्महत्या से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

भागलपुर: जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद कॉलोनी निवासी और प्राइवेट शिक्षक सीबी सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक सीबी सिंह कुछ दिन पहले एचडीएफसी बैंक से लोन लिया था. लेकिन लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में बैंक की ओर से उसे टॉर्चर किया जा रहा था. इसी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि सीबी सिंह ने एचडीएफसी बैंक से 4 लाख रुपये लोन लिया था. लेकिन कोरोना काल के दौरान कोचिंग में पढ़ाई-लिखाई बंद हो जाने के बाद वो आर्थिक तंगी का शिकार हो गए थे. इससे वो काफी डिप्रेशन में रहने लगे.

पेश है रिपोर्ट

'बैंक से पैसे के लिए बनाया जा रहा था प्रेशर'
मृतक के परिजन महेश प्रसाद ने बताया कि वो एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षक थे. लॉकडाउन में कोचिंग और ट्यूशन बंद रहने से वो डिप्रेशन में थे. वहीं, बैंक की ओर से लगातार रुपये देने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था. हालांकी बैंक को स्थित से अवगत करवा दिया गया था. इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
शिक्षक की आत्महत्या से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.