भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रसूता की इलाज के दौरान मौत (Pregnant woman died from treatment in Bhagalpur) हो गई. जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसूता को डिलीवरी के लिए लाया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की मनमानी के कारण प्रसूता का इलाज सही समय पर नहीं होने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा. वहीं मृतक महिला के पति ने एसएसपी बाबूराम को बुलाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक एसएसपी नहीं आएंगे, तब तक शव को नहीं लेकर जायेंगे.
पढ़ें-अररिया: अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
भागलपुर में प्रसूता की इलाज के दौरान मौत: बता दें, जिले के नाथनगर पीपरपाती निवासी प्रसूता को डिलीवरी के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था. इसके पहले महिला का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था. यहां प्रसूता को लाने के बाद परिजन डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे कि उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर है, तब भी डॉक्टरों ने अपनी मनमानी करते हुए मरीज को नहीं देखा. जिसके बाद करीब बारह बजे दोपहर के समय प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद घटना से आक्रोशित परिजनों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने काटा बवाल: मृतक के पति ने कहा कि जब तक एसएसपी बाबूराम नहीं आएंगे, तब तक यहां से शव नहीं ले जाऊंगा. बहरहाल ,जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का यह पहला मामला नहीं है. यहां ऐसे कई मामले होते हैं, फिर भी डॉक्टरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है.
'मेरा भी सपना था कि अपने दोनों बच्चों को डॉक्टर और एसपी बनाऊंगा. लेकिन अब मैं लाल सलाम का झंडा उठाकर नक्सली बन जाऊंगा. हमें जांच चाहिए, हमें यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डिंग चाहिए जिससे देख पाये कि मरीज के पास कितने समय तक डॉक्टर रहे'-. शत्रुघ्न कुमार सोनी, मृतक महिला के पति
पढ़ें-नवादा में झोलछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, पुलिस ने सील किया क्लीनिक