भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गर्भवती महिला की जिद उस पर ही भारी पड़ गई. जेल में बंद पति से मिलने के बाद पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि कुछ ही समय के बाद उसकी मौत हो गई. यह पूरा मामला भागलपुर केंद्रीय कारागार का है. घोघा के जानीडीह निवासी गुड्डू यादव की पत्नी पल्लवी कुमारी (26) जेल में बंद अपने पति से मिलने मंगलवार को पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Murder: भागलपुर में उधार के पैसे वापस मांगे तो दोस्तों ने ही कर दी हत्या, झाड़ी में मिला शव
जेल में पति से मिलने गई प्रेग्नेंट पत्नी : बच्चे को जन्म देने से पहले वह एक बार पति से मिलना चाहती थी. पति के जेल जाने के बाद से ही वह परेशान रहती थी. ससुराल वाले गर्भवती पल्लवी को जेल में पति से मुलाकात करवाने इस पक्ष में नहीं थे, लेकिन उसकी जिद के सामने सबको झुकना पड़ा.
जेल में पति को देख पत्नी की मौत : मंगलवार को पल्लवी अपने पति से मिलने जेल पहुंची थी. पति से मिलकर वह मुलाकाती खिड़की से हटी ही थी कि वह जमीन पर गिर गई. आनन फानन में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"पुलिस की मनमानी के चलते मेरी भाभी की जान गई है. मेरे भाई को पुलिस ने पैसे लेकर जबरन जेल भेज दिया था. क्योकि विपक्ष पैसे वाले हैं. उनसे पैसे लेकर पुलिस वाले ने मेरे भाई को जेल भेज दिया. आज पूरा घर बिखर गया." - विक्की यादव, भाई
गुड्डू और पल्लवी की शादी दो साल पहले हुई थी : मृतक पल्लवी के परिजनों के मुताबिक गुड्डू हत्या के प्रयास के आरोप में करीब सात माह से जेल में बंद है. गुड्डू और पल्लवी की शादी दो साल पहले हुई थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पल्लवी की हर्ट अटैक से मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में इसकी खूब चर्चा हो रही है.
''महिला पल्लवी यादव अपने पति गोविंद यादव उर्फ गुड्डू यादव से मिलने आई थीं. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वे वहीं जमीन पर गिर गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. ऐसा लगता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था.'' - मनोज कुमार, केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक