भागलपुर: शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने को लेकर भागलपुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज कर रहे थे. इस मार्च के माध्यम ने पुलिस ने कोतवाली थाने से होकर खलीफाबाग चौक, वैरायटी चौक, स्टेशन चौक होकर गोढहट्टा चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया.
घरों में नमाज अदा करने की अपील
इस अवसर पर भागलपुर पुलिस ने लोगों से कोरोना संक्रमण काल में घरों में नमाज अदा करने और अत्यधिक भीड़ नहीं लगाने की अपील की. साथ ही शहरवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर मास्क का उपयोग करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने सहित बचाव में अन्य सावधानी बरतने की भी अपील की.
शांति व्यवस्था कायम रखने काआदेश
इस मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लॉकडाउन आज समाप्त हो रहा है, लेकिन 1 अगस्त से 16 अगस्त तक फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. उसके नियमों का अनुपालन कराने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. साथ ही शनिवार को बकरीद का पर्व है, उसको लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे और सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद का त्योहार मनाए इसलिए ही ये फ्लैग मार्च निकाला गया है.
वहीं, एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस प्रशासन की उपद्रवियों पर नजर रहेगी. लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है. साथ ही असामाजिक तत्वों से निपटने को लेकर उन्होंने कहा कि पूरी तरह से पुलिस मुस्तैद है. बकरीद को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी है.