दरभंगा: बिहार में शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब माफिया नए-नए नुस्खे आजमाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब माफिया और पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार शराब माफियाओं पर बंदिश लगाने के लिए, जिले के सभी थाना प्रभारियों को वरीय पुलिस अधीक्षक और सिटी एसपी की ओर से निरंतर दिशा-निर्देश समय-समय पर दिये जा रहे है. जिसके कारण भालपट्टी थाना की पुलिस ने NH-57 पर मुरिया मोड़ के पास लग्जरी बस से 150 लीटर विदेशी शराब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
150 लीटर 900 एमएल विदेशी शराब जब्त
दरअसल, दरभंगा पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि लग्जरी बस से लगातार शराब की बड़ी खेप आ रही है. जिसको लेकर दरभंगा पुलिस लगातार नजर बनाई हुई थी. वहीं, सोमवार को फिर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि असम की एक लग्जरी बस से शराब की बड़ी खेप आ रही है. सूचना मिलने पर दरभंगा पुलिस ने अपना जाल बिछाया और भालपट्टी थाना की पुलिस ने NH-57 पर मुरिया मोड़ के पास वाहन चैकिंग के क्रम में जोरहट असम से आ रही लग्जरी बस की तलाशी ली तो, बस के सीट के अंदर छिपाकर रखे गए बोरे के अंदर से 150 लीटर 900 एमएल विदेशी शराब को जब्त किया गया.
'मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस'
वहीं, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लग्जरी बस जो गुवाहाटी से समस्तीपुर की ओर जा रही थी. जिसमें कुछ यात्री शराब लेकर बस में सफर कर रहे थे. जिसकी जानकारी हमलोगों को मिली. वहीं, सिटी एसपी ने बताया की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को गश्ती के दौरान लग्जरी बस की जांच में बस सीट के नीचे रखे शराब की बोतलें मिलीं. जो कि 150 लीटर 900 एमएल की मात्रा में पाई गईं. वहीं, उन्होंने बताया की इस कांड में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनलोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.