भागलपुर: जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र जबदर बहियार में झंडापुर और बिहपुर पुलिस ने शराब सप्लाई (Liquor Supply) किये जाने की गुप्त सूचना (Secret Information) पर छापेमारी की. पुलिस को आता देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं, पुलिस ने शराब से लदी ट्रक, एक स्कार्पियो और एक कार बरामद की है और शराब तस्करी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: उत्पाद विभाग के ऑफिस में ही चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर सहोडी बहियार में शराब की बड़ी खेप उतार रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी शुरू किया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब के धंधेबाज रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने शराब से भरी ट्रक, एक स्कॉर्पियो एवं एक मारुति डिजायर गाड़ी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी की 'शराबी' ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया- 'मुझे मिल रही दारू'
इस संबंध में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की कुल 5699 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. ट्रक, स्कॉर्पियो और डिजायर कार को जब्त किया है. इस मामले में कुछ शराब बेचने वालों का नाम सामने आया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.