भागलपुरः जिले में पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. महिलाओं को जिस बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है वह एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार है.
फर्जी आधार कार्ड देकर रही थी महिलाएं
बिल्डिंग में महिला और पुरुष फर्जी आधार कार्ड देकर पति-पत्नी बनकर रह रहे थे. वहीं इस मामले में मकान मालकिन ने बताया कि वह कुछ दिनों पूर्व ही दिल्ली से लौट कर आई है और उसने पड़ोस की एक कंसलटेंसी के कहने पर मार्च में मकान इन लोगों को किराए पर दिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देह व्यापार में शामिल महिलाएं किराए के मकान में रह रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस के साथ बिल्डिंग में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. साथ ही अन्य 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.