ETV Bharat / state

Bhagalpur News : थाने से 100 कारतूस, मैगजीन और मोबाइल लेकर भागे थे, पुलिस ने नाबालिग सहित दो को पकड़ा - Bhagalpur News

भागलपुर पुलिस ने 10 घंटे के अंदर थाने से दो मोबाइल, 100 कारतूस और मैगजीन लेकर फरार हुए नाबालिग चोर को पकड़ा है. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गांव वालों ने पहले ही चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन वो थाने से फरार हो गया.

भागलपुर पुलिस ने थाने से चोरी करने वाले चोर को पकड़ा
भागलपुर पुलिस ने थाने से चोरी करने वाले चोर को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 7:24 PM IST

भागलपुर: बिहार में आए-दिन अजीबोगरीब घटना सुनने को मिलती है. बिहार के अपराधी कितने बेलगाम हो गए हैं, ये रोजाना आ रही खबरों से पता चलता है. एक और ऐसा मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना से सामने आया है. जहां एक नाबालिग चोर, थाने से पुलिस की मौजूदगी में दो मोबाइल, 100 कारतूस और मैगजीन लेकर फरार हो गया. हालांकि देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी कर चोर को पकड़ लिया गया.

पुलिस टीम गठित कर छापामारी: घटना के बाद भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर 10 घंटे के अंदर नाबालिग चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसके पास से पुलिस ने मैगजीन सहित 25 कारतूस, मोबाईल और पायल बरामद किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधी के पास से सामान बरामद: गिरफ्तार अपराधी के पास से 5 गोली, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि वह उप सरपंच का पति है. वहीं इस मामले को लेकर भागलपुर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गोली चोरी मामले में एक नाबालिग के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है.

चोरी के काफी देर बाद लगी पुलिस को भनक: बीएमपी जवान की गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई और जवान को चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब काफी देर बीत गया तो बीएमपी जवान ने देखा कि उनके गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई और साथ ही साथ मोबाइल फोन की भी चोरी कर ली गयी है तो उनके होश उड़ गए. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 10 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया है.

"ग्रामीणों द्वारा पायल चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपित लड़का नाबालिग था. इस कारण उसे हाजत में न रखकर सिरिस्ता में रखा गया था, इसका फायदा उठाकर पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण भागने में सफल रहा. थाने के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी आरोपी लड़के की गतिविधि कैद हुई थी."- डॉ. गौरव कुमार, डीएसपी

गांव वालों ने चोर को किया था पुलिस के हवाले: बता दें कि सोमवार को ही कुछ ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग चोर को पकड़कर सुल्तानगंज पुलिस के हवाले किया था. नाबालिग होने की वजह से उसे हाजत में बंद नहीं रखा गया था, फिर उसके बाद मंगलवार तड़के सुबह मौका देखकर पुलिस वालों की मौजूदगी में ही उक्त चोर ने थाने से दो मोबाइल, 100 कारतूस और मैगजीन लेकर भाग निकला.

लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई: एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि अन्य सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. थाने से चोरी मामले में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिस कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में 2 एसआई, एक होमगार्ड जवान को निलंबित किया गया है, जबकि 5 बीएमपी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा जाएगा. वहीं छापामारी टीम में शामिल डीएसपी समेत अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा.

पढ़ें: Bhagalpur News : भागलपुर के आभूषण दुकान में 10 लाख की चोरी, 20 मिनट में बदमाश ने चोरी को दिया अंजाम

भागलपुर: बिहार में आए-दिन अजीबोगरीब घटना सुनने को मिलती है. बिहार के अपराधी कितने बेलगाम हो गए हैं, ये रोजाना आ रही खबरों से पता चलता है. एक और ऐसा मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना से सामने आया है. जहां एक नाबालिग चोर, थाने से पुलिस की मौजूदगी में दो मोबाइल, 100 कारतूस और मैगजीन लेकर फरार हो गया. हालांकि देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी कर चोर को पकड़ लिया गया.

पुलिस टीम गठित कर छापामारी: घटना के बाद भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर 10 घंटे के अंदर नाबालिग चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसके पास से पुलिस ने मैगजीन सहित 25 कारतूस, मोबाईल और पायल बरामद किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधी के पास से सामान बरामद: गिरफ्तार अपराधी के पास से 5 गोली, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि वह उप सरपंच का पति है. वहीं इस मामले को लेकर भागलपुर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गोली चोरी मामले में एक नाबालिग के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है.

चोरी के काफी देर बाद लगी पुलिस को भनक: बीएमपी जवान की गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई और जवान को चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब काफी देर बीत गया तो बीएमपी जवान ने देखा कि उनके गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई और साथ ही साथ मोबाइल फोन की भी चोरी कर ली गयी है तो उनके होश उड़ गए. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 10 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया है.

"ग्रामीणों द्वारा पायल चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपित लड़का नाबालिग था. इस कारण उसे हाजत में न रखकर सिरिस्ता में रखा गया था, इसका फायदा उठाकर पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण भागने में सफल रहा. थाने के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी आरोपी लड़के की गतिविधि कैद हुई थी."- डॉ. गौरव कुमार, डीएसपी

गांव वालों ने चोर को किया था पुलिस के हवाले: बता दें कि सोमवार को ही कुछ ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग चोर को पकड़कर सुल्तानगंज पुलिस के हवाले किया था. नाबालिग होने की वजह से उसे हाजत में बंद नहीं रखा गया था, फिर उसके बाद मंगलवार तड़के सुबह मौका देखकर पुलिस वालों की मौजूदगी में ही उक्त चोर ने थाने से दो मोबाइल, 100 कारतूस और मैगजीन लेकर भाग निकला.

लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई: एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि अन्य सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. थाने से चोरी मामले में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिस कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में 2 एसआई, एक होमगार्ड जवान को निलंबित किया गया है, जबकि 5 बीएमपी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा जाएगा. वहीं छापामारी टीम में शामिल डीएसपी समेत अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा.

पढ़ें: Bhagalpur News : भागलपुर के आभूषण दुकान में 10 लाख की चोरी, 20 मिनट में बदमाश ने चोरी को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.