भागलपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे लूटपाट के इरादे से स्टेशन चौक पर इकट्ठा हुए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक पिस्तौल और मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
शहर के ततारपुर थाना पुलिस रात में गश्ती पर थी. इसी दौरान एएसआई राजीव कुमार रंजन के मोबाइल पर फोन आया कि दो युवक स्टेशन चौक पर है. दोनो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आधार पर एएसआई राजीव कुमार रंजन स्टेशन चौक पर पहुंचे. एएसआई को देखते ही दोनों लड़के भागने लगे, जिसे एएसआई और पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. गिरफ्तार लुटेरों के नाम बादल कुमार और आकाश कुमार है दोनों साहिबगंज के रहने वाले हैं.
एक देशी पिस्टल और मोबाइल बरामद
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि ततारपुर स्टेशन के पास रात में गश्ती लगा रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध लड़के किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर एएसआई पहुंचे राजीव रंजन ने स्टेशन चौक से दोनो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनो युवको की तलाशी ली गई तो उनके पास एक देशी पिस्टल और मोबाइल मिला है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में बादल कुमार का नाम पहले से भी लूटपाट सहित कई अन्य मामले में शामिल है.