भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से करीब 98 हजार रुपये तीन अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई राशि में से 40 हजार रुपये बरामद किया है. साथ ही अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
SSP ने दी जानकारी
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी अमर कुमार से लूटपाट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आरोपी मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके पास लूटे हुए रुपये में से 40 हजार बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला?
बता दें कि बंधन बैंक के डीबीओ अमर कुमार के साथ मंगलवार दोपहर करीब लूटपाट हुई थी. जब अमर कुमार ग्रुप में ग्राहक से कलेक्शन कर किशनपुर और दिग्घी से वापस बैंक पैसा जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान दिग्घी रोड के बगीचे के पास एक बाइक सवार तीन युवक अचानक उन्हें रोक कर हथियार के दम पर सारा रुपया छीन कर फरार हो गए.