भागलपुरः भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 80 की चौड़ीकरण की प्रक्रिया शरू हो गई है. सड़क चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार करके स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा दिया गया है. साथ ही हाईवे के किनारे जलापूर्ति पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए एनएच और पीएचइडी विभाग ने ज्वाइंट सर्वे भी कर लिया है. सबौर, घोघा, कहलगांव और रमजानपुर से लेकर मिर्जाचौकी के बीच पीएचईडी के पाइप को शिफ्ट किया जाएगा.
जल आपूर्ति के लिये 50 किमी.पाइप लाईन शिफ्ट किया जाएगा
राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के चौड़ीकरण होने से पहले के करीब 40 से 50 किलोमीटर तक पाइपलाइन को शिफ्ट किया जाएगा. पाइप शिफ्टिंग में होने वाला खर्च एनएच डिपार्टमेंट द्वारा वहन किया जाएगा. साथ ही पाइप शिफ्टिंग के दौरान जल आपूर्ति के वैकल्पिक व्यावस्था की जाएगी. एनएच 80 के चौड़ीकरण के लिए 587 करोड़ रुपये का एस्टीमेट रीजनल ऑफिस के माध्यम से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली भेजी चुका है. मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकाल कर चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
एनएच चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही हैः जिलाधिकारी
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वर्तमान में जहां सड़क अधिक खराब हो गई है उसे ठीक किया जा रहा है. उसके बाद नए सिरे से सड़क के चौड़ीकरण किया जाएगा. करीब 600 करोड़ रुपए की परियोजना से सड़क का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. उसके लिए कार्रवाई तेजी से की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई को जो भी जरूरत होगी उसको जिला प्रशासन पूरी करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच प्रस्तावित फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी तेजी से किया जा रहा है. भागलपुर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव में रैयतों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग 60% पूरी कर ली गई है. बाकी काम भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
![NH 80 के चौड़ीकरण से पहले पीएचईडी के पाइप को किया जाएगा शिफ्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10300456_230_10300456_1611063220040.png)
NH80 से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी विभाग ने किया सर्वे
वहीं NH80 से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी विभाग ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है.जल्द ही इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी. इंजीनियरों की टीम ने नक्शे की मदद अतिक्रमण वाले जगहों को चिन्हित किया है.अधिक्रमित भूमि को चिन्हित करते हुए अधिक्रमित भूमि का थाना नंबर के साथ अतिक्रमणकरी का नाम और पता उपलब्ध करा दिया गया है.अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी.
![NH 80 के चौड़ीकरण से पहले पीएचईडी के पाइप को किया जाएगा शिफ्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10300456_809_10300456_1611063201113.png)
एनएच 80 पर मषाढुं पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी
एनएच 80 पर मषाढुं पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. जिसमें 21 रैयतों के खाते में मुआवजे की राशि भेजी जाएगी. नोटिस भेजा जा चुका है उनसे बैंक का डिटेल जमा कराने के लिये कहा गया है. कुछ ही दिन पहले जमीन अधिग्रहण का एनएच विभाग ने संज्ञान लिया था. भूमि सुधार अप समाहर्ता सदर को पत्र लिखकर सभी रैयतों को मुवाबजे की राशि भुगतान करने के लिये कहा है.