भागलपुर: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा गुरुवार की शाम भागलपुर पहुंचे. मंत्री ने यहां परिसद में जिले में चल रहे विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने पिछले बार की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुपालन की स्थिति को जाना. साथ ही पिछले बैठक में दिए गए टारगेट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन कार्यों की स्थिति को जाना.
सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत पीएचईडी विभाग की ओर से हर घर नल जल योजना से जिले में चल रहे पंप के वर्तमान स्थिति बारे में जानकारी ली. साथ ही मार्च के अंत तक अधिकतर पंप निर्माण के कार्यों को पूरा करने का भी टारगेट अपने अधिकारियों को दिया. बता दें कि मंत्री बांका से सड़क से भागलपुर पहुंचे थे. वो यहां रात में रुकेंगे फिर सुबह सड़क से ही नवगछिया होते हुए पटना चले जाएंगे.
हर घर नल का जल का कार्य अभी तक है अधूरा
बताया जाता है कि मंत्री पिछले साल 18 नवंबर 2019 को अपने अधिकारियों के साथ बैठक किए थे. जिसमें उन्होंने 31 मार्च तक मुख्यमंत्री के हर घर नल जल योजना के कार्य को पूरा करने की बात कही थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित वार्डों में 31 जनवरी तक हर घर को नल योजना का कार्य पूरा हो जाएगा. जबकि अभी तक कार्य अधूरा है.