भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित ताती बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समय से झंडोत्तोलन नहीं किया गया. जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्थलों पर झंडोत्तोलन किया गया. वहीं, भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के ताती बाजार में इस साल गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया था. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी झंडोत्तोलन के लिए सभी तैयारी कर ली गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर विशेष भू अर्जन पदाधिकारी को ध्वजारोहण के लिए आना था. लेकिन समय पर झंडोत्तोलन नहीं होने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया
स्थानीय लोगों ने बताया कि वो सुबह से विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 12 बजे तक भी वो नहीं आए. नगर निगम अधिकारी के समय पर नहीं आने से ध्वाजारोहण में भी देरी हुई. सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक अधिकारी सड़क जाम का बहाना बनाकर नहीं आए. इसके बाद तकरीबन 12 बजे उन्होंने फोन पर नहीं आने की सूचना दी और विकास मित्र से झंडोत्तोलन करा लेने की बात कही. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
स्थानीय जनप्रतिनिधि से कराया गया झंडोत्तोलन
सड़क जाम की सूचना मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. सीओ राजेश कुमार भी जामस्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा झंडोत्तोलन कराने की बात की. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि से झंडोत्तोलन की बात मानते हुए जाम को खत्म कर दिया. बता दें कि विशेष भू अर्जन पदाधिकारी से जब ईटीवी भारत के संवाददात ने इस विषय में बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे झंडोत्तोलन की कोई सूचना नहीं मिली थी.