ETV Bharat / state

अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर 21 अगस्त को संसद का घेराव

अलग मिथिला राज्य की मांग (Demanding Separate Mithila State) को लेकर आगामी 21 अगस्त को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेंगे. यूनियन के अध्यक्ष ने कहा है कि वे अलग मिथिला राज्य लेकर रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

अलग मिथिला राज्य की मांग
अलग मिथिला राज्य की मांग
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:00 PM IST

पटना: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (Mithila Student Union) बरसों से अलग मिथिला राज्य की मांग करते आ रही है. गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अनूप मैथिल ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे लोग लगातार अलग मिथिला राज्य की मांग कर रहे हैं और यह मांग वे लोग केंद्र सरकार से लगातार करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-BJP सांसदों ने उठाई मिथिलांचल को अलग राज्य बनाने की मांग

मिथिला राज्य की मांग को लेकर संसद का घेराव: अनूप मैथिल ने कहा कि वे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के हजारों कार्यकर्ता मिथिला राज्य की मांग को लेकर 21 अगस्त को दिल्ली जाकर संसद भवन का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ मगध क्षेत्र का विकास हो रहा है. मिथिलांचल में कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. बड़े-बड़े विश्वविद्यालय मगध क्षेत्र में है और मिथिलांचल में कुछ नहीं है.

एसएसयू ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप: छात्र संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज जो कि एक अच्छा अस्पताल हुआ करता था, नीतीश राज में उसकी हालत बद से बदतर हो गई है. अब दरभंगा में समुचित इलाज की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. जितने भी विकास के काम हो रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ मगध क्षेत्र में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में कोई भी विकास का कार्य वर्तमान नीतीश सरकार नहीं कर रही है. इससे क्षुब्ध होकर वे लोग अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

"अलग मिथिला राज्य के लिए हम लोगों ने एक नक्शा तैयार किया है. जिसे केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम हम लोगों ने किया है. 30 जिला मिलाकर हम लोग अलग मिथिला राज्य का गठन चाहते हैं. जिसमें 6 जिला झारखंड के हैं और 24 जिले बिहार के हैं. जब तक अलग मिथिला राज्य नहीं बनेगा मिथिला का विकास नहीं हो सकता है क्योंकि सत्ता में जो लोग बैठे हुए हैं उन्हें सिर्फ और सिर्फ नालंदा, राजगीर, पटना और मगध के कई क्षेत्र ही दिख रहा है."- अनूप मैथिल, अध्यक्ष, मिथिला स्टूडेंट यूनियन

मिथिला राज्य लेकर ही रहेंगे: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि मिथिलांचल में विकास नहीं हो रहा है. यही कारण है कि मिथिलांचल के लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री कहते हैं कि 5 घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है. हम कहना चाहते हैं कि हमें पटना नहीं चाहिए. हमें अपना अलग मिथिला राज्य चाहिए. जिसकी मांग केंद्र सरकार से करने के लिए हम लोग 21 अगस्त को संसद भवन का घेराव करेंगे. अगर केंद्र सरकार हमारी बात को नहीं सुनेगी, तो हम लोग अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और मिथिला राज्य लेकर ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें-JDU विधायक अमरनाथ गामी ने उठाई बिहार से अलग 'मिथिला राज्य' की मांग

पटना: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (Mithila Student Union) बरसों से अलग मिथिला राज्य की मांग करते आ रही है. गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अनूप मैथिल ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे लोग लगातार अलग मिथिला राज्य की मांग कर रहे हैं और यह मांग वे लोग केंद्र सरकार से लगातार करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-BJP सांसदों ने उठाई मिथिलांचल को अलग राज्य बनाने की मांग

मिथिला राज्य की मांग को लेकर संसद का घेराव: अनूप मैथिल ने कहा कि वे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के हजारों कार्यकर्ता मिथिला राज्य की मांग को लेकर 21 अगस्त को दिल्ली जाकर संसद भवन का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ मगध क्षेत्र का विकास हो रहा है. मिथिलांचल में कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. बड़े-बड़े विश्वविद्यालय मगध क्षेत्र में है और मिथिलांचल में कुछ नहीं है.

एसएसयू ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप: छात्र संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज जो कि एक अच्छा अस्पताल हुआ करता था, नीतीश राज में उसकी हालत बद से बदतर हो गई है. अब दरभंगा में समुचित इलाज की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. जितने भी विकास के काम हो रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ मगध क्षेत्र में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में कोई भी विकास का कार्य वर्तमान नीतीश सरकार नहीं कर रही है. इससे क्षुब्ध होकर वे लोग अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

"अलग मिथिला राज्य के लिए हम लोगों ने एक नक्शा तैयार किया है. जिसे केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम हम लोगों ने किया है. 30 जिला मिलाकर हम लोग अलग मिथिला राज्य का गठन चाहते हैं. जिसमें 6 जिला झारखंड के हैं और 24 जिले बिहार के हैं. जब तक अलग मिथिला राज्य नहीं बनेगा मिथिला का विकास नहीं हो सकता है क्योंकि सत्ता में जो लोग बैठे हुए हैं उन्हें सिर्फ और सिर्फ नालंदा, राजगीर, पटना और मगध के कई क्षेत्र ही दिख रहा है."- अनूप मैथिल, अध्यक्ष, मिथिला स्टूडेंट यूनियन

मिथिला राज्य लेकर ही रहेंगे: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि मिथिलांचल में विकास नहीं हो रहा है. यही कारण है कि मिथिलांचल के लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री कहते हैं कि 5 घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है. हम कहना चाहते हैं कि हमें पटना नहीं चाहिए. हमें अपना अलग मिथिला राज्य चाहिए. जिसकी मांग केंद्र सरकार से करने के लिए हम लोग 21 अगस्त को संसद भवन का घेराव करेंगे. अगर केंद्र सरकार हमारी बात को नहीं सुनेगी, तो हम लोग अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और मिथिला राज्य लेकर ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें-JDU विधायक अमरनाथ गामी ने उठाई बिहार से अलग 'मिथिला राज्य' की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.