भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक मुखिया की गोली मारकर मंगलवार को हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित भवानीपुर (Pappu Yadav met murder victims of Bhagalpur) पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ तीन महीने के लिए सूबे का गृह मंत्रालय दे दिया जाए तो बिहार पुलिस की सारी गोलियां खत्म कर दूंगा. इस प्रदेश से सभी अपराधियों का सफाया कर दूंगा.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
कुख्यात के भाई की हुई थी हत्याः दरअसल, नवगछिया के भवानीपुर में मुखिया गुड़िया देवी के देवर और पूर्व के कुख्यात अपराधी कुमुदी मंडल के भाई रितेश मंडल की मंगलवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद बुधवार को जाप नेता पप्पू यादव मृतक के घर पर पहुंचे और घर वालों से घटना की जानकारी ली. वहीं इस पूरे मसले पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लगातार हत्याओं का दौर जारी है.
तीन महीने के लिए गृह मंत्री बनाने की मांगः पप्पू यादव ने दावा किया कि अगर उन्हें तीन माह के लिए बिहार का गृह मंत्री बना दिया जाए तो वह बिहार पुलिस के पास जितनी भी गोलियां हैं, उसे खत्म कर देंगे और रात भर में ही अपराधियों का सफाया कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने मृतक के बारे में कहा कि वह कमाने खाने वाला व्यक्ति था, जिसकी अपराधियों ने हत्या की है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने बताया है कि दो अपराधियों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
"बिहार में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. कल जिसे मारा गया वह कमाने खाने वाला आदमी था. उसे बिना वजह के मार दिया गया. मुझे सिर्फ तीन महीने के लिए सूबे का गृह मंत्रालय दे दिया जाए तो बिहार पुलिस की सारी गोलियां खत्म कर दूंगा. इस प्रदेश से सभी अपराधियों का सफाया कर दूंगा" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो