भागलपुर: सावन में सुल्तानगंज से लेकर बाबाधाम तक कांवरियों का जत्था हर साल एक महीने तक चलता है. जिसको लेकर जिले के सुल्तानगंज में हर साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर पदाधिकारी लगातार सुल्तानगंज का दौरा कर रहे हैं.
प्रमंडलीय आयुक्त ने श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया
सुल्तानगंज आने वाले कॉवरियों की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहे, इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसडीएम आशीष नारायण, विधि व्यवस्था डीएसपी नेसार अहमद साह सहित तमाम पदाधिकारियों ने श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया.
आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश
आयुक्त वंदना किनी ने अजगैबीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था समेत सीढ़ी घाट, बालू घाट का भी निरीक्षण किया. आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि तय समय के अंदर सभी काम पूरे हो जाने चाहिए.
फिसलन पथों पर बालू बिछाए गए
गंगा के किनारे बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने और फिसलन को रोकने के लिए बालू भरे बोरे बिछाने के लिए कहा गया. वहीं, आयुक्त वंदना किनी और अन्य पदाधिकारियों ने बालू बिछाए जा रहे कच्चे पथों का भी निरीक्षण किया. मिडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इस साल कॉवरियों को कोई परेशानी होने नहीं दी जाएगी. इसको लेकर कल समीक्षा बैठक भी होनी है.