भागलपुर: जिले की बबरगंज थाना पुलिस एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहे अपराधी चंदन यादव उर्फ करकु और राहुल कुमार उर्फ नारियल के घर शनिवार को ढोल-बाजा बजाते हुए पहुंची. जहां पुलिस ने दोनों के घर पर नोटिस चिपका कर भगोड़ा घोषित कर दिया है. बता दें पिछले साल के दिसंबर महीने से ही दोनों आरोपी फरार हैं.
बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस
मुकदमा पंजीकृत होने के बाद न्यायालय की ओर से बार-बार नोटिस दिया गया. लेकिन अब तक दोनों पेश नहीं हुए हैं. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उनके घर पर भगोड़ा का नोटिस चिपकाया है. लॉकडाउन में बैंड बाजा की धुन सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिस-जिस गली से होकर बैंड-बाजा गुजर रहा था, उस गली में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घर पर चिपकाया गया नोटिस
बबरगंज थाना क्षेत्र कांड संख्या 341/19 के मामले में थाना क्षेत्र के महेशपुर मडवा स्थान के रहने वाले स्वर्गीय सूरज यादव के बेटे चंदन यादव और चंडी प्रसाद लेन के सिकंदरपुर मुंदीचक के रहने वाले टुनटुन प्रसाद का बेटा राहुल कुमार आरोपी है. जिसके घर पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया है.
कुर्की-जब्ती करने की चेतावनी
फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस ने कई बार दबिश भी दी है. लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अब तक दोनों आरोपी बाहर हैं. पुलिस ने घर पर मौजूद उनके परिवार वालों से उसे सरेंडर करने के लिये कहा है. ऐसा नहीं करने पर कुर्की-जब्ती करने की चेतावनी दी गई है. मौके पर बबरगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे.