भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नियोजन कैंप का आयोजन (Job Camp In Bhagalpur) किया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा अभ्यर्थियों को जॉब का बेहतर ऑफर दिया जाएगा. बताया जाता है कि जितने भी लोग इसके तहत जितने भी लोगों को जॉब मिलेंगे. इस कैंप में शामिल होने वाले युवाओं की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए
ये भी पढ़ें-बालिका गृह की लड़कियां भरेंगी सपनों की नई उड़ान, स्टार होटलों में मिली नौकरी
युवाओं के लिए नौकरी का ऑफर: जिले में श्रम संसाधन विभाग ने बेरोजगार डिग्रीधारियों के लिए 15 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया है. बताया जाता है कि यह नियोजन कैंप अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर कार्यालय के परिसर में सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा. हालांकि विभाग के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि नियोजन मूल रूप से निशुल्क होगा. अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा. हालांकि इन नियोजन कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों का नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है.
इन डिग्रीधारियों के लिए होगा आयोजन: इसके तहत एमबीए, इंजीनियरिंग, स्नातक, परास्नातक किए हुए लोगों को जॉब दिया जाएगा. इसके साथ ही एडीसीए, डिप्लोमा, आईटीआई वाले युवाओं को भी रोजगार दिए जाऐंगे. यह नियोजन कैंप एक दिवसीय होगा. इस नियोजन कैंप के लिए श्रम संसाधन विभाग ने मां भवानी इंटरप्राइजेज पटना को युवाओं को अवसर देने के लिए अधिकृत किया है. इस जॉब कैंप में अधिकृत कंपनी के अनुसार कुल 24 पदों की रिक्तियां भरी जाएंगी. इस जॉब कैंप में चयनित लोगों को 18000 रुपये से लेकर 24000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी में 122 पदों पर निकली वैकेंसी, हॉस्पिटल मैनेजर के सर्वाधिक 94 पद