भागलपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को सदर अस्पताल के सभागार में डॉक्टर, नर्स और आशा कार्यकर्ता के बीच जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें बाल अधिकार के संरक्षण और प्रोत्साहन संबंधित गतिविधि, बाल तस्करी की रोकथाम, बाल विवाह, बाल श्रम और कुपोषण आदि विषयों की बात की गई.
नालसा की तरफ से आए हुए अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को उचित संरक्षण और उनकी गतिविधि पर निगरानी रखने का अधिकार है. साथ ही भारतीय संविधान के विभिन्न अनुच्छेद और 11 मौलिक कर्तव्य के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
शिविर में सैकड़ों नर्स और डॉक्टरों ने लिया हिस्सा
नालसा न्याय दूत स्मृति श्री ने कहा कि वे समाज में जाकर लोगों को जागरुक करती हैं. साथ ही उनके अधिकार के बारे में बताती हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी सुविधा का लाभ लोग कैसे लें उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देती है. साथ ही विद्यार्थी को भी उनके सुविधा और उनके अधिकार के बारे में बताती हैं. पॉक्सो कानून की जानकारी के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया. जागरुकता शिविर में सैकड़ों की संख्या में नर्स और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.
नालसा की ओर से लगाया गया जागरुकता शिविर
सदर अस्पताल के स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि नालसा की ओर से जागरुकता शिविर लगाया गया है. जिसमें आनाथ, विकलांग और विक्षिप्त बच्चे को हम कैसे मदद पहुंचा सकते हैं. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंचाया जाएगा. उसके बारे में डॉक्टर और नर्सों को बताया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह जागरुकता अभियान से ऐसे अभिभावकों को भी मदद मिलेगी जो अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में असमर्थ हैं.