भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के लाल मठिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर सुभाष चौक के आगे मुख्य सड़क मार्ग पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. बीती शाम बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चार पहिया वाहन सवार युवक पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने निजी चार चक्का वाहन पर सवार होकर जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने अवैध हथियार निकाल कर गोली मारना चाहा. वहीं गोली नहीं चलने पर बदमाशों ने हथियार के बट से युवक पर हमला कर दिया.
पढ़ें-Bhagalpur Crime News: हाईवा ड्राइवर को अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर मौत
पैसों को विवाद में हुई फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार नाथनगर थाना क्षेत्र कैमोमिन टोला निवासी मोहम्मद खालिद और सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत निवासी मिथुन के बीच कुछ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर मिथुन ने मोहम्मद खालिद के ऊपर गोली चलाई है. घटना के बाद खालिद ने गाड़ी से नीचे उतर कर दोनों बदमाशों को खदेड़ा. जिसमें एक तो पकड़ा गया लेकिन मुख्य आरोपी मिथुन कुमार भागने में सफल रहा है.
"मैं अपने निजी चार चक्का वाहन पर सवार होकर जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने अवैध हथियार निकाल कर गोली मारना चाहा. गोली नहीं चलने पर बदमाशों ने हथियार के बट से मेरे पर हमला कर दिया."-मोहम्मद खालिद, पीड़ित
एक बदमाश गिरफ्तार: इस तरह की घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद प्रीत और मिथुन के दोस्त को पुलिस अपने हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधुसुदनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी सतीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.