भागलपुर: आगामी बकरीद को लेकर भागलपुर जिले के कोतवाली में थाना अध्यक्ष अमर विश्वास के नेतृत्व कोतवाली थाने में बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत और कोविड-19 के प्रोटोकॉल को मानते हुए त्योहार मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का होगा पालन
बैठक में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया और बकरीद त्योहार को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के साथ मनाने पर विचार किया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूर्णतया पालन करने पर निर्णय लिया. साथ ही बकरीद की नमाज को घरों में ही अता करने की बात कही.
नगर निगम से मांगा गया सहयोग
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शांति समिति के वरीय सदस्य प्रोफेसर एजाज अली रोज ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और संक्रमण को देखते हुए ही बकरीद का त्योहार मनाना है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जाएगा और साफ-सफाई की भरपूर व्यवस्था करवाई जाएगी. इसको लेकर नगर निगम से सहयोग भी मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बकरीद की नमाज सभी अपने-अपने घरों में ही अदा करेंगे, कोई मस्जिद में नहीं जाएगा.
बकरीद है कुर्बानी का त्यौहार
एजाज अली ने बताया कि बकरीद कुर्बानी का त्योहार है. त्योहार को लेकर राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश दिया है. बैठक में दर्जनों की संख्या में शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.