भागलपुर: जिले के नाथनगर में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर निगम और प्रशासन इस बार सजग दिख रहा है. गुरुवार को मेयर सीमा साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने चंपापुल घाट पहुंचकर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव से साफ सफाई का जायजा लिया. निगम की तरफ से लगाए गए मजदूरों को डिप्टी मेयर ने सख्त निर्देश देते हुए अच्छा सीढ़ी नुमा घाट बनाने को कहा ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
घाट को दुरुस्त करने में लगे हैं 200 मजदूर
पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि घाट पर लाइट की समुचित व्यवस्था की गई है. 200 से ज्यादा मजदूर घाट को दुरुस्त करने में लगे है. घाट बनकर तैयार हो चुका है. घाट के किनारे महिला छठ व्रतियों के लिए दो चेंजिंग रूम बनाया जाएगा. वहीं, उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार तक सारी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. लाइट, सीसीटीवी कैमरा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव घाट किनारे किया गया है.
छठ घाट की तैयारी में जुटे हैं लोग
सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि जवाहर सिनेमा हॉल से चंपापुल घाट तक ब्लीचिंग और लाइट की व्यवस्था की गई है. घाट किनारे महिला छठ व्रतियों के लिए दो चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. ताकि व्रतियों को कोई परेशानी ना हो. वहीं, मौके पर मौजूद कमलदेव यादव, छोटू यादव, विक्रम, पिंकू, जियाउर रहमान, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, भवेश यादव सभी शांति समिति और पूजा समिति के लोग अपने-अपने इलाकों में छठ घाट को लेकर तैयारी में जुटे है.