भागलपुर: जिले में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, दूसरी ओर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा और जाप पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान सभी ने अपने-अपने क्षेत्र का विकास करने की बात कही.
भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने दाखिल किया नामांकन
भागलपुर जिले में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन विधायक अजीत शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. विधायक अजीत शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी हैं. अजीत शर्मा दोपहर बाद निर्वाचित कार्यालय अपने समर्थक के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना काम उन्होंने अपने कार्यकाल में किया है, उससे जनता खुश है और बाकी बचे काम को इस बार पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.
नाथनगर से लोजपा और जाप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन लोजपा प्रत्याशी के रूप में जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं इसी सीट से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जफर मुस्तफा ने भी नामांकन दाखिल किया है.
सरकार में बैठें नेताओं ने जनता को बनाया बेवकूफ
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जफर मुस्तफा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि 30 साल बनाम 3 साल में बिहार की शक्ल बदल देंगे, उन्होंने कहा कि नाथनगर विधानसभा में एक समस्या नहीं है अनेकों समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि जनता को सरकार में बैठें नेताओं ने जमकर बेवकूफ बनाया है.
नाथनगर के ग्रामीणों इलाको में नेताओं ने नहीं दिया ध्यान
वहीं, लोजपा जिलाध्यक्ष ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि नाथनगर विधानसभा दो हिस्सों में बटी है. एक शहरी और दूसरा ग्रामीण. शहरी में तो सुविधा लगभग मिल चुकी है, लेकिन जो ग्रामीण इलाका है वहां अबी तक वह सुविधा नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि अभी भी दियारा इलाके में पुल नहीं बना है, जिस वजह से वहां के लोगों का आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा नाथनगर में बुनकर कि जो समस्या है, उसका समाधान करने को लेकर किसी तरह का कोई पहल अब तक के नेताओं ने नहीं की है. इन सारी चीजों पर हम काम करेंगे.