भागलपुर: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने हालिया बयान से सरकार और पार्टी की किरकिरी करा दी है. खुलेआम विरोधियों की गला उतारने की धमकी देने वाले विधायक ने अब सफाई पेश की है. पार्टी के नेता भी उनके समर्थन में उतर गए हैं और ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि गोपाल मंडल किसी की जान लेने की बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वह तो राजनीतिक रूप से जुबान बंद कराने की बात कर रहे थे. उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान
गर्दन उतारने पर गोपाल मंडल की सफाई: रविवार को गर्दन उतारने की बात करने वाले गोपाल मंडल सोमवार को अपने बयान से पलट गए. पत्रकारों से बात करते हुए बेहद मासूमियत के साथ कहा कि मैं तो बातों से विरोधयों को चुप कराने की बात की थी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईमानदार व्यक्ति हैं. ऐसे में अगर कोई उनको बारे में गलत बात बोलेगा तो मैं कैसे चुप रहूंगा. वैसे भी मुझसे गलत बात बर्दाश्त नहीं होती है. इसलिए मैंने बातों से गला उतारने की बात की थी, जान लेने की बात कहां से आ गई.
"देखिये भाई हमारे नेता ईमानदार हैं, सबकुछ हैं. गलत चीज हम बर्दाश्त नहीं करते हैं. यही बात है कि हमारे नेता के खिलाफ कोई गलत बात दिया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे. बात से उसको सबक सिखाएंगे. कोई केस में फंसाएंगे कि गला उतारेंगे? अरे बात से उसको बोलने नहीं देंगे, यही बात है"- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू
अशोक चौधरी ने क्या बोला?: वहीं, विधायक की सफाई देने के दौरान मंत्री अशोक चौधरी भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि इनका कहने का मतलब गर्दन या गला काटना नहीं था. ये तो राजनीतिक रूप से गला उतारने की बात कर रहे थे. हालांकि जिस अंदाज में मंत्री ये बातें कर रहे थे, उनके चेहरे पर हंसी थी. वे भी समझ रहे थे कि कितना भी परदा डालने की कोशिश की जाए, जनता सब समझ रही है कि गोपाल मंडल के कहने का असल मतलब क्या था. वैसे भी विधायक अपने कारनामे के लिए इलाके में मशहूर हैं.
"विधायक जी ने राजनीतिक रूप से गला उतारने की बात की है. गला उतारने का मतलब है कि राजनीतिक रूप से गला उतारेंगे"- अशोक चौधरी, मंत्री सह जेडीयू विधान पार्षद
क्या कहा था विधायक गोपाल मंडल ने?: दरअसल, रविवार को भागलपुर के नवगछिया में जेडीयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी और गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. उसी दौरान गोपाल मंडल ने मंच से अपनी बात रखते हुए कहा था, "अगर कोई मेरे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ गलत बात बोलेता तो मैं उसकी गर्दन उतार दूंगा." उनके इस बयान की विपक्षी दलों ने निंदा की थी.