भागलपुर: जिले के एक निजी होटल में जनता दल यूनाइटेड की बैठक हुई. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष विजय मंडल सहित जिले के 200 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' का मंत्र दिया.
ये बैठक नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई थी. इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रालोसपा छोड़कर जदयू का दामन थामा. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा
बैठक को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने नाथनगर से प्रत्याशी लक्ष्मीकांत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये किसी पैरवी और पहुंच के मोहताज नहीं थे. यह एक साधारण कार्यकर्ता थे, जिसे पार्टी ने चुनाव में खड़ा करने का सोचा है. वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सभी को बूथ स्तर पर काम करने की बात कही.