भागलपुरः जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कल रविवार बिहार के भागलपुर पहुंचे जहां अतिथि गृह में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वो दो दिवसीय दौरा पर एक परिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं. भागलपुर में उपराज्यपाल के दौरे को लेकर हाई अलर्ट किया गया है. जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Banka News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सोमवार को अपने पैतृक गांव शंभुगंज आएंगे, ग्रामीणों में खुशी
आज पैतृक गांव भलुआ जाएंगे उपराज्यपालः बता दें कि जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल का भागलपुर में दो दिवसीय दौरा है. वह अपने किसी परिवारिक कार्यक्रम में आज हिस्सा लेंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक दशक बाद अपने पैतृक गांव शंभुगंज के भलुआ जाएंगे. उपराज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उपराज्यपाल के आने से क्षेत्रवासियों में अधूरे सपनों के साकार होने की उम्मीद है
दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त: छत्रहार के बडुआ नदी से बांका जिले में विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट बनायी गयी है. जिलानी रोड पर सुबह नौ बजे से आवश्यक वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है. भलुआ रोड में दुपहिया वाहनों पर भी कड़ा पहरा रहेगा. गांव में प्रवेश से पहले पार्किंग की व्यवस्था है. सुबह 10 बजे से करीब तीन घंटे गांव में परिजनों, शुभचिंतकों व ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.
देवघर में बाबा भोले का लिया आशीर्वादः इससे पहले उन्होंने झारखंड के देवघर में रविवार को बाबा भोले का आशीर्वाद और पूजा अर्चना की उसके बाद भागलपुर पहुंचे. उनका काफिला देवघर से भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग होते हुए जिला अतिथि कक्ष पहुंचे. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज ही सड़क मार्ग से भलुआ, खेसर, बांका कटोरिया होते हुए देवघर जाएंगे. देवघर हवाई अड्डे से श्रीनगर लौटेंगे.