भागलपुरः भारत के सैनिकों पर चीनी सेना के हमले के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश निकल कर सामने आ रहा है. लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां और संगठन के लोग आगे आकर चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक रहे हैं. इसी मद्देनजर आज भागलपुर के कचहरी चौक पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने गौरव तिवारी के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका.
चीनी सामान का बहिष्कार
इस दौरान बड़ी संख्या में जूटे कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना के कायरता पूर्ण हरकत के लिए चीनी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीनी राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया. साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का लोगों ने फूंका पुतला
इस दौरान भारत तिब्बत सहयोग मंच के अध्यक्ष गौरव तिवारी ने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है कि वह इस तरह से सीमा पर डटे हुए हैं और मुस्तैद होकर खड़े हैं. पूरे भारत में चाइनीस समान का विरोध नितांत जरूरी है. ऐसा करने से चीन को आर्थिक घाटा होगा. जिससे चीन की कमर टूट जाएगी. हम सभी भागलपुरवासियों से आह्वान करते हैं कि वह चीनी समान का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें.