भागलपुर : भारत की आबादी चीन से भी ज्यादा हो गई है. ऐसे में देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग उठने लगी है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और विधायक अजीत शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ''एक समय हमारी इंदिरा जी की सरकार में हम दो हमारे दो का नारा दिया था. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में हम दो हमारे 13 की बात होती है. आज हम विश्वगुरू बन गए हैं लेकिन जनसंख्या के मामले में.''
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तो... नीतीश को मिट्टी में मिला देंगे', भामा शाह जयंती पर बोले सम्राट चौधरी
'युवाओं की संख्या ज्यादा': गौरतलब है कि भारत की आबादी 142 करोड़ से ज्यादा हो गई है. यूएनएफपीए के स्टेटिस्टिक्स चीफ रशेल ने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत में युवा की तादाद ज्यादा रहने वाली है. ऐसे में इतनी बड़ी आबादी के लिए सरकार पर निर्भर करता है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करती है.
''जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी और उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी तो उस समय उनका नारा था 'हम दो हमारे दो' वहीं वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नरेंद्र मोदी ने उस स्लोगन को ही चेंज कर दिया है. उन्होंने कहा है 'हम दो हमारे 13'. इस तरह से जनसंख्या विस्फोट से कभी भी भारत में बड़ी परेशानी लोगों को झेलनी पड़ सकती है. इसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं, इस पर केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता, बिहार
'बढ़ती जनसंख्या के जिम्मेदार पीएम मोदी': भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री अपने देश को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ जनसंख्या विस्फोट भारतवर्ष को बड़ी क्षति दे सकता है. इस तरह से तेजी से बढ़ रही जनसंख्या को लेकर अजीत शर्मा ने कहा इसके दोषी भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.