ETV Bharat / state

भागलपुर : लोगों ने उड़ाई लॉकडाउन 5.0 की धज्जियां, बाजार में लोगों की भारी भीड़ - लॉकडाउन की धज्जियां

भागलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है. बावजूद इसके लोगों की भारी भीड़ पूरे बाजार में खरीदारी के लिए इकट्ठी हो गई. वहीं सरकार की तरफ से तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बने हुए देख रहे थे. लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को रोकने की हिम्मत फिलहाल पुलिस नहीं जुटा पा रही है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 7:47 AM IST

भागलपुर : पूरे देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार की तरफ से कुछ शर्तों के साथ लोगों को भारी छूट दी गई है. छूट मिलने के साथ ही लोगों का भारी हुजूम पूरे बाजार में देखने को मिला. एकाएक काफी ज्यादा लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच गये. पूरे बाजार में मानों अफरा-तफरी का माहौल सा हो गया था. जैसे लग रहा था कि लोगों को किसी कैद से आजादी मिली हो.

बाजार में चलना भी हो रहा था मुश्किल
बता दें कि भागलपुर में भी कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है. बावजूद इसके लोगों की भारी हुजूम पूरे बाजार में खरीदारी के लिए इकट्ठी हो गई. सरकार की तरफ से तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बने हुए देख रहे थे. लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को भी रोकने की हिम्मत फिलहाल पुलिस नहीं जुटा पा रही है. लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि कोई भी ना कुछ समझने को तैयार था और ना कुछ मानने को तैयार.

देखें पूरी रिपोर्ट

छूट पड़ सकती है भारी
बात अगर भागलपुर शहर की करें तो कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता है. सरकार ने नाथनगर के गांव को पूरी तरह से सील किया है, ताकि लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. लेकिन शहर में उमड़ी भारी भीड़ देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों के द्वारा प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी बेवजह घरों से बाहर निकालना काफी ज्यादा मुसीबत बढ़ा सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन को वक्त की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर में कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

भागलपुर : पूरे देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार की तरफ से कुछ शर्तों के साथ लोगों को भारी छूट दी गई है. छूट मिलने के साथ ही लोगों का भारी हुजूम पूरे बाजार में देखने को मिला. एकाएक काफी ज्यादा लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच गये. पूरे बाजार में मानों अफरा-तफरी का माहौल सा हो गया था. जैसे लग रहा था कि लोगों को किसी कैद से आजादी मिली हो.

बाजार में चलना भी हो रहा था मुश्किल
बता दें कि भागलपुर में भी कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है. बावजूद इसके लोगों की भारी हुजूम पूरे बाजार में खरीदारी के लिए इकट्ठी हो गई. सरकार की तरफ से तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बने हुए देख रहे थे. लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को भी रोकने की हिम्मत फिलहाल पुलिस नहीं जुटा पा रही है. लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि कोई भी ना कुछ समझने को तैयार था और ना कुछ मानने को तैयार.

देखें पूरी रिपोर्ट

छूट पड़ सकती है भारी
बात अगर भागलपुर शहर की करें तो कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता है. सरकार ने नाथनगर के गांव को पूरी तरह से सील किया है, ताकि लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. लेकिन शहर में उमड़ी भारी भीड़ देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों के द्वारा प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी बेवजह घरों से बाहर निकालना काफी ज्यादा मुसीबत बढ़ा सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन को वक्त की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर में कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.