भागलपुर: जिले के समाहरणालय गेट पर होमगार्ड के 2011 के अभ्यार्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ने टायर जलाते हुए जिलाधिकारी और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. होमगार्ड के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी घंटों समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन करते रहे.
इस दौरान समाहरणालय के कर्मचारी और काम से आने वाले आम लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शन को देखते हुए समाहरणालय सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्डन एतिहादतन समाहरणालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया. साथ ही मौके पर एसएसपी के निर्देश पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जोगसर थाना और तिलकामांझी थाना पुलिस को रैप के जवान के साथ लगाया गया.
होमगार्ड की बहाली की मांग
'भागलपुर जिले में 2011 में होमगार्ड के पद पर बहाली की प्रक्रिया चालू हुई थी, जो अब तक पूरी नहीं की गई है. हमलोगों ने 2011 में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में आवेदन जमा किए थे. भागलपुर के अलावा दूसरे जिलों में प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति भी करा दिया गया है. लेकिन यहां के जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण हम लोगों का अब तक नियुक्ति नहीं हुआ है.'- सुनील कुमार, प्रदर्शनकारी
यह भी पढ़ें - कृषि कानून और लेबर कोड बिल वापसी की मांग को लेकर किसान संघर्ष समन्वय समिति ने दिया धरना
अभ्यार्थियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि जिले के अलावा अलग-अलग जिले के करीब सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक बजे तक समाहरणालय गेट पर डटे रहे. इस दौरान जिलाअधिकारी के नहीं रहने के कारण प्रदर्शनकारी के प्रतिनिधिमंडल नहीं मिल सके. अभ्यार्थी जिलाधिकारी से मिलने का जिद कर रहे थे, जिस वजह से सुबह से लेकर दोपहर तक अभ्यार्थी गेट पर जमे रहे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी के काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल डीएम कार्यालय में डीएम के पीए से मिलकर ज्ञापन सौंपा और वापस लौटे.