भागलपुर (सबौर): जिले के सबौर में माता-पिता द्वारा लड़की की जबरदस्ती शादी का मामला सामने आया है. वहीं इस शादी से इनकार करने पर लड़की को घर में कैद कर दिया गया. मौका मिलते ही लड़की भाग कर एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उसने लिखित आवेदन देकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
मामला भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र का है. एसएसपी कार्यालय पहुंची 22 वर्षीय छात्रा ने आवेदन में बताया कि गांव के ही एक दबंग लड़के से उसके माता-पिता शादी कराना चाहते हैं. बात नहीं मानने पर उसके माता-पिता द्वारा उसे मारपीट कर घर में कैद कर दिया था. मौका मिलते ही लड़की गुरुवार को भागकर एसएसपी कार्यालय पहुंची है.
छात्रा पहुंची सीनियर एसपी कार्यालय
छात्रा ने बताया कि इस मामले को लेकर वह कई बार सबौर थाना का चक्कर भी लगा चुकी है. लेकिन उसे वहां से डांट फटकार कर भगा दिया गया. जिसके बाद वह सीनियर एसपी के पास पहुंची. हालांकि एसएसपी से पीड़ित छात्रा नहीं मिल सकी. एसएससी अपने कार्यालय में नहीं थे. दिन भर इंतजार करने के बाद वह वापस अपने रिश्तेदार के घर चली गई.
बात नहीं मानने पर पिलाया गया नशीली पदार्थ
आवेदन देने पहुंची पीड़ित छात्रा ने बताया कि 3 महीने से उसके साथ परिवार वाले जबरदस्ती कर रहे हैं. घर में कैद कर रखा जा रहा है. कहीं आने जाने नहीं दिया जाता है. पढ़ाई लिखाई बंद करवा दिया गया है. छात्रा ने कहा कि माता पिता उसकी मर्जी के खिलाफ गांव के ही एक दबंग लड़के से शादी कराना चाह रहे हैं. पुतुल उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती है. लड़की ने बताया कि बात नहीं मानने पर नशीला पदार्थ तक पिलाया गया. मौका मिलते ही वह भागकर एसएसपी कार्यालय न्याय की गुहार लेकर पहुंची है.
सबौर थाना प्रभारी पर भी लगाया आरोप
आवेदन में छात्रा ने सबौर थाना प्रभारी के पर भी मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. छात्रा सबौर कॉलेज में पार्ट वन की पढ़ाई करती है. लड़की के पिता सबौर कृषि कॉलेज में माली का काम करते हैं.