भागलपुर: जोगसर थाना स्थित आदमपुर के उमा चरण बोस लेन में स्थित पूर्व कमिश्नर अखिलेश्वर गिरी की बेटी अनुभूति अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
अनुभूति की सुसाइड पत्र ने क्या कहा
पुलिस ने कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें अनुभूति ने बताया है कि मैं पिछले 2 साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित हूं. इसकी वजह से बहुत तंग हो गई. ससुराल वाले और मेरे पति बहुत अच्छे हैं. वह मेरा बहुत ख्याल रखते हैं. मैं भी बच्चों के साथ अपनी जिंदगी बिताने का सपना देखती हूं, लेकिन बीमारी ने मुझे तोड़ कर रख दिया. मैं अपने मम्मी-पापा से माफी मांगती हूं, उन लोगों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया. मुझे अपने बच्चों को छोड़कर जाने का बहुत दुख है, लेकिन मैं मजबूर हूं.
पढ़ें: मधुबनी: छिनतई के 2 लाख रुपए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अनुभूति कैंसर से थी पीड़ित
जानकारी के मुताबिक, वे अपने पति संजीव जायसवाल के साथ रह रही थी. संजीव होटल के कारोबार से जुड़ा हुआ है और वह केन्या देश में जॉब करता है, लेकिन बीते दिनों लगे लॉकडाउन के कारण कुछ महीने से पत्नी और बच्चों के साथ भागलपुर में ही रह रहा था. मोहल्ले के ही लकी विला में अनुभूति की ससुराल है. अखिलेश्वर गिरी 2009 में भागलपुर के कमिश्नर थे. संजीव घटना के वक्त घर पर नहीं था. उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल से उसकी पत्नी अनुभूति जयसवाल कैंसर से पीड़ित और बीमारी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है.