नवगछिया: पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार की नदियों में उफान आ गया है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. कमला, कोसी, बलाम, गंडक, समेत कई नदियां रौद्र रूप धारण कर लिया है. इधर, गंगा नदी भी अपने उफान पर है. भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी कहर बरपा रही है. जिसके चलते स्कूलों में बाढ़ को लेकर अवकाश घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: बिहार में उफान पर नदियां, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, सरकार अलर्ट
गंगा नदी में समाया स्कूल का कमरा: नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नंबर छह में स्थित मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा का दक्षिण भाग का एक कमरा गंगा में समा गया है. नदी में लगातार कटाव जारी है. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. वार्ड सदस्य हजारी मंडल ने बताया कि विद्यालय चारों ओर से पानी से घिर गया है. अन्य कमरा सहित विद्यालय कभी भी गंगा नदी में समा सकता है.
"चहौद्दी दियारा स्थित अपने आवासीय परिसर में विद्यालय को संचालित कर रहे थे, लेकिन अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले बाढ़ की छुट्टी की वजह से बुधवार से विद्यालय में अवकाश है."- विरेंद्र कुमार मंडल, प्रधानाध्यापक
16 अगस्त से 11 सितंबर तक बाढ़ को लेकर अवकाश: बीआरसी से मिली जानकारी के अनुसार बैकठपुर दुधैला पंचायत के आठ विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुधैला, मध्य विद्यालय दुधैला -2, मध्य विद्यालय बैकठपुर दियारा, मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, मध्य विद्यालय अठगामा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता, प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय नरुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय अमरी और मध्य विद्यालय अमरी-विशनपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले बाढ़ अवकाश 16 अगस्त से 11 सितंबर तक घोषित हुआ है.