भागलपुर : बिहार के भागलपुर में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि जीरोमाइल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह रंगदारी नहीं देने पर दियारा इलाके में 100 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के तीन घंटा बाद वहीं पुलिस की टीम पहुंची.
100 से अधिक राउंड हुई गोलीबारी : मिली जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के कटलबाड़ी निवासी सकिन यादव के पुत्र गणेश यादव अपनी जमीन पर बुधवार की सुबह मजदूर के साथ मकई लगाने के लिए गए थे. वहां पर कुछ लोगों ने उन पर गोली बारी शुरू कर दी. करीब 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई. इधर, सिटी डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है. पुलिस पूरे एरिया की पुलिस निगरानी कर रही है.
मौके से 16 खोखा बरामद : घटना की जानकारी मिलने के बाद आठ थाने की पुलिस तीन घंटे बाद दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन करने पहुंची.घटना के बाद पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. इधर अपराधी दो घंटे तक गोलीबारी करते रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दियारा इलाके में तीन घंटे से अधिक छापेमारी की और घटनास्थल से 16 खोखा को बरामद किया.
दियारा की जमीन कब्जे को लेकर होती रहती है फायरिंग : बताया जाता है कि खेत पर रंगदारी को लेकर किसान पर फायरिंग की गई है. दरअसल, दियारा इलाके में जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर कई बार गोलीबारी हो चुकी है. दियारा इलाकों में दर्जनों किसान बदमाशों के डर से अपने खेत पर नहीं जाते हैं. क्योंकि इलाके अपराधी रंगदारी मांगते हैं और नहीं देने पर गोलीबारी और जान मारने की धमकी देते हैं. मामले को लेकर अभी पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
"हमें जानकारी मिली की पुल के नीचे दियारा क्षेत्र में फायरिंग हो रही है. इसके बाद सबसे पहले मैंने परबत्ता थाना प्रभारी से बात की और इसकी सूचना दी. इसके बाद इस्माईलपुर थाना प्रभारी को भी इसकी सूचना दी और कहा इस पर ध्यान दीजिए और अपने क्षेत्र में बने रहिए."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया
ये भी पढ़ें : Bhagalpur Crime News: दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, छत पर वीडियो बना रहे छात्र की गोली लगने से मौत
ये भी पढ़ेंः नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी, मायागंज में भर्ती