ETV Bharat / state

भागलपुर में 2 लकड़ी की दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - गोदाम रोड लकड़ी की दुकान में आग

भागलपुर के नवगछिया रेलवे माल गोदाम रोड स्थित दो लकड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

व
्ि
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 3:19 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में दो लकड़ी की दुकान में आग (Fire In Wood Shop In Bhagalpur) लगने से हड़कंप मच गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. दुकान मालिक ने लगभग 30-35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: सहरसा में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक

मामला नवगछिया रेलवे माल गोदाम रोड का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक लकड़ी की दुकान से पीपल का पेड़ निकला हुआ है. इस पेड़ पर मधुमक्खी ने छत्ता बना रखा था. वहीं, मधुमक्खी के छत्ता से मधु उतारने के लिए कुछ लोग पीपल के पेड़ पर चढ़े थे. लोगों ने अनुमान लगाया है कि उस वक्त वे लोग आग की सहायता से शहद निकालने का काम किए होंगे. जिसके बाद से ही लकड़ी की दुकान से धुआं निकलनी शुरू हो गई थी. अगलगी की घटना में पीपल का पेड़ जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जोरदार धमाके के बाद फ्लैट में लगी आग, अधजला शव बरामद

स्थानीय लोगों ने बताया कि जीआरपी की पैदल गश्ती पार्टी ने सबसे पहले दुकान से धुंआ निकलते हुए देखा था. जिसके बाद दुकान मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी गई. इसके साथ ही फायर बिग्रेड विभाग को भी सूचना दी गई. सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई. वहां मौजूद जीआरपी पुलिस ने अपने तरफ से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते रहे.

देखें रिपोर्ट.

फायर ब्रिगेड एसओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसपर काबू पाने में 3 घंटे लग गए. दमकल विभाग की कुल 8 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थी. जिसमें से 6 गाड़ियां नवगछिया फायर स्टेशन से और 2 भागलपुर से मंगवाई गई थी.

दुकान मालिक आशीष गिरोडिया और एक अन्य दुकान मालिक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों दुकानों को मिलाकर लगभग 30-35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, सूत्रों से पता चला कि दोनों लकड़ी की दुकान में से एक लकड़ी के दुकान का लाइसेंस नहीं है. जिस कारण वे अपने सामान की क्षति का संपूर्ण आंकड़ा सरकारी तौर पर नहीं दे सकते हैं. घटना के संबंध में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.

'सबसे पहले पैदल गश्ती पार्टी ने सूचना दी थी कि माल गोदाम से सटे दो लकड़ी की दुकानों में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर बाल्टी समेत अन्य बर्तनों को लेकर पहुंच गए. आग बुझाने की काफी कोशिश की गई. लेकिन आग पर काबू फायर बिग्रेड की टीम के माध्यम से ही पाया गया.' -प्रमोद प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में दो लकड़ी की दुकान में आग (Fire In Wood Shop In Bhagalpur) लगने से हड़कंप मच गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. दुकान मालिक ने लगभग 30-35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: सहरसा में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक

मामला नवगछिया रेलवे माल गोदाम रोड का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक लकड़ी की दुकान से पीपल का पेड़ निकला हुआ है. इस पेड़ पर मधुमक्खी ने छत्ता बना रखा था. वहीं, मधुमक्खी के छत्ता से मधु उतारने के लिए कुछ लोग पीपल के पेड़ पर चढ़े थे. लोगों ने अनुमान लगाया है कि उस वक्त वे लोग आग की सहायता से शहद निकालने का काम किए होंगे. जिसके बाद से ही लकड़ी की दुकान से धुआं निकलनी शुरू हो गई थी. अगलगी की घटना में पीपल का पेड़ जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जोरदार धमाके के बाद फ्लैट में लगी आग, अधजला शव बरामद

स्थानीय लोगों ने बताया कि जीआरपी की पैदल गश्ती पार्टी ने सबसे पहले दुकान से धुंआ निकलते हुए देखा था. जिसके बाद दुकान मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी गई. इसके साथ ही फायर बिग्रेड विभाग को भी सूचना दी गई. सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई. वहां मौजूद जीआरपी पुलिस ने अपने तरफ से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते रहे.

देखें रिपोर्ट.

फायर ब्रिगेड एसओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसपर काबू पाने में 3 घंटे लग गए. दमकल विभाग की कुल 8 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थी. जिसमें से 6 गाड़ियां नवगछिया फायर स्टेशन से और 2 भागलपुर से मंगवाई गई थी.

दुकान मालिक आशीष गिरोडिया और एक अन्य दुकान मालिक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों दुकानों को मिलाकर लगभग 30-35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, सूत्रों से पता चला कि दोनों लकड़ी की दुकान में से एक लकड़ी के दुकान का लाइसेंस नहीं है. जिस कारण वे अपने सामान की क्षति का संपूर्ण आंकड़ा सरकारी तौर पर नहीं दे सकते हैं. घटना के संबंध में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.

'सबसे पहले पैदल गश्ती पार्टी ने सूचना दी थी कि माल गोदाम से सटे दो लकड़ी की दुकानों में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर बाल्टी समेत अन्य बर्तनों को लेकर पहुंच गए. आग बुझाने की काफी कोशिश की गई. लेकिन आग पर काबू फायर बिग्रेड की टीम के माध्यम से ही पाया गया.' -प्रमोद प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.