भागलपुर(नवगछिया): जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत जीएन बंधु 14 नंबर सड़क पर मध्य विद्यालय मथुरापुर बालक के पास एक पिकअप में आग लग गई. जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई. उसकी चपेट में आने से एक घर में आग लग गई.
पिकअप ने मारी टक्कर
घर के अंदर सो रहे सरवन साह, शंभू साह और प्रेमलाल साह ने बताया कि घर में टक्कर लगते ही पास खड़ी ऑटो में आग लग गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. घर के लोग जान बचाकर भागने लगे और बच्चे चिल्लाने लगे. शोर सुनकर आस-पास के लोग जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया.
घर में लगी आग
इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप नवगछिया की ओर से आ रही थी. तभी अचानक उसमें आग लग गई. जिसके बाद चालक ने संतुलन खो दिया और वह सरवन साह के घर में पलट गई और घर में आग लग गई.
सरवन साह अपने बच्चों के साथ सोये हुए थे. इस मामले में पुलिस और स्थानीय प्रतिनिधि के बीच विचारों पर समझौता करा दिया गया है.