ETV Bharat / state

Pathan Film: भागलपुर में पठान के विरोध में हंगामा करने वाले हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर FIR - मूवी पठान का भारी विरोध

भागलपुर में हिन्दू संगठनों के खिलाफ पठान मूवी के विरोध में सिनेमाघर में तोड़फोड़ करने के आरोप पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि मौलिक अधिकारों की बात जरूरी है लेकिन मौलिक कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:59 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पठान के विरोध में हंगामा करने वाले हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर ली गई है. गौरतलब है कि शाहरुख खान की मूवी पठान का भारी विरोध (Pathan Movie Controversy ) हुआ था. जिसमें खास धर्म को टार्गेट करने का आरोप लगाकर उसके टीजर और सॉन्ग जारी होने के दिन से ही हो रहे हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें- Pathaan Movie: सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज, बिहार में हिंदू संगठनों का विरोध, पोस्टर फाड़े

क्या कहते हैं डीआईजी: इस मामले में भागलपुर के डीआईजी ने सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन करने वाले हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके पास मौलिक अधिकार है, लेकिन मौलिक कर्तव्यों को भी अफने कंधे पर उठाना चाहिए. ताकि समाज में शांति कायम की जा सके.

फिल्म को न चलाने के लिए दी थी धमकी: बता दें कि मंगलवार की रात को बजरंग दल और विहिप के कार्यर्ताओं ने पठान फिल्म के खिलाफ एक सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन किया था. गाने में भगवा रंग को अपमानित करने का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने तब बैनर और पोस्टर फाड़ दिया और उसे फूंक दिया. प्रदर्शनकारियों ने मैनेजमेंट को चेतावनी भी दी थी इस मूवी को जिले में न चलाई जाय.

मंगलवार को क्या हुआ था? : भागलपुर के एक सिनेमा हॉल के परिसर में लगाए गए पोस्टर को विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी और बजरंग दल के सदस्यों ने फाड़कर अपना विरोध दर्ज किया था. फिल्म की रिलीज से आक्रोशित युवाओं ने पोस्टर में आग भी लगाई थी. पठान फिल्म का पोस्टर हॉल के बाहर लगाने के कुछ ही घंटे बाद 20 की संख्या में बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचकर पोस्टर को फाड़ने लगे.

पठान की बंपर ओपनिंग से झूमा बॉलीवुड: 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है. हालांकि इस दौरान फिल्म को विरोध का समाना करना पड़ा. फिल्म ने पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस पठान के अभिनय से झूम उठा है. पठान फिल्म की सफलता से बॉलीवुड की कड़की भी खत्म होती दिख रही है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पठान के विरोध में हंगामा करने वाले हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर ली गई है. गौरतलब है कि शाहरुख खान की मूवी पठान का भारी विरोध (Pathan Movie Controversy ) हुआ था. जिसमें खास धर्म को टार्गेट करने का आरोप लगाकर उसके टीजर और सॉन्ग जारी होने के दिन से ही हो रहे हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें- Pathaan Movie: सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज, बिहार में हिंदू संगठनों का विरोध, पोस्टर फाड़े

क्या कहते हैं डीआईजी: इस मामले में भागलपुर के डीआईजी ने सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन करने वाले हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके पास मौलिक अधिकार है, लेकिन मौलिक कर्तव्यों को भी अफने कंधे पर उठाना चाहिए. ताकि समाज में शांति कायम की जा सके.

फिल्म को न चलाने के लिए दी थी धमकी: बता दें कि मंगलवार की रात को बजरंग दल और विहिप के कार्यर्ताओं ने पठान फिल्म के खिलाफ एक सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन किया था. गाने में भगवा रंग को अपमानित करने का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने तब बैनर और पोस्टर फाड़ दिया और उसे फूंक दिया. प्रदर्शनकारियों ने मैनेजमेंट को चेतावनी भी दी थी इस मूवी को जिले में न चलाई जाय.

मंगलवार को क्या हुआ था? : भागलपुर के एक सिनेमा हॉल के परिसर में लगाए गए पोस्टर को विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी और बजरंग दल के सदस्यों ने फाड़कर अपना विरोध दर्ज किया था. फिल्म की रिलीज से आक्रोशित युवाओं ने पोस्टर में आग भी लगाई थी. पठान फिल्म का पोस्टर हॉल के बाहर लगाने के कुछ ही घंटे बाद 20 की संख्या में बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचकर पोस्टर को फाड़ने लगे.

पठान की बंपर ओपनिंग से झूमा बॉलीवुड: 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है. हालांकि इस दौरान फिल्म को विरोध का समाना करना पड़ा. फिल्म ने पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस पठान के अभिनय से झूम उठा है. पठान फिल्म की सफलता से बॉलीवुड की कड़की भी खत्म होती दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.