भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फेरी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead In Bhagalpur) कर दी गई. घटना जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के पास का है. जहां पुरानी रंजिश में मोहम्मद मुमताज के 30 वर्षीय बेटे मोहम्मद सनी को अपराधियों ने बीच बाजार में सीने में दो गोली मारकर छलनी कर दिया. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- आर्मी जवान बबलू हत्याकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में पैसा की शक में लूट के दौरान की गई थी हत्या
व्यवसायी की बीच बाजार हत्या: मृतक मोहम्मद सनी कपड़े का फेरी लगाने का काम करता था. कुछ दिनों पहले सनी और डीजे उर्फ दिलशाद नामक व्यक्ति से उसकी खेल के दौरान बहस हो गई थी. जिसके बाद समाज के लोगों ने दोनों को गले मिलाकर सुलह करा दिया था, लेकिन डीजे उर्फ दिलशाद ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वो उसे एक सप्ताह के अंदर मार देगा. रविवार को चमेलीचक के रहने वाला डीजे नामक युवक ने सनी को बीच बाजार में 2 गोलियां सीने में दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
"यह मेरे बचपन का दोस्त है. मेरा दोस्त फेरी का काम किया करता था. उसे कुछ दिन पहले डीजे नामक युवक से खेल के दौरान मनमुटाव हुआ था, जिसे डीजे ने गांठ बांधकर रख लिया और वारदात को अंजाम दिया. दोनों के मनमुटाव को गले मिला कर गांव वालों के द्वारा खत्म कर दिया गया था. डीजे उर्फ दिलशाद का अपराधिक इतिहास भी रहा है, उसका एक भाई अभी भी जेल में कैद है. दिलशाद चोरी, छिनतई का काम करता है. आज उसने मेरे दोस्त को बीच बाजार में गोली से भून डाला."- मो. सोनू, मृतक सनी का दोस्त
लगातार हो रही घटना: बीते कुछ दिनों के अंदर भागलपुर में नाथनगर, बबरगंज के बाद अब हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. शहर में लगातार वारदात पर वारदात होते चले जा रहे हैं, मानो भागलपुर में खूनी खेल का तांडव सर चढ़कर बोल रहा हो, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपराध पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई पैंतरे आजमा रहे हैं, लेकिन फिर भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, दुकान बंदकर लौट रहा था घर