ETV Bharat / state

Bhagalpur News: महिला रसोईया ने प्रिंसिपल पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, SSP से लगाई न्याय की गुहार - female cook accused raping of Headmaster

भागलपुर में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगा है. स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाली महिला रसोईया ने एसएसपी के पास आवेदन देकर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. घटना जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र की है.

भागलपुर में प्रिंसिपल पर दुष्कर्म करने का आरोप
भागलपुर में प्रिंसिपल पर दुष्कर्म करने का आरोप
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 5:50 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सरकारी स्कूल में रसोईया के पद पर कार्य कर रही महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर दुष्कर्म करने का प्रायस करने का आरोप लगाया (female cook accused raping of Headmaster ) है. महिला ने इस संबंध में भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक स्कूल की है. एसएसपी ने महिला को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- रसोइया से दुष्कर्म के आरोप में अस्पताल कर्मियों ने मरीज के परिजनों को बनाया बंधक

प्रिंसिपल के खिलाफ रसोईया ने की शिकायत: जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक स्कूल में रसोईया के पद पर कार्य कर रही महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रिंसिपल से उन्होंने वेतन का भुगतान करने की मांग की, तब प्रिंसिपल ने उनसे दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल ने 18 अप्रैल को दरिंदगी की कोशिश की. वह प्रिंसिपल से अपने आप को छुड़ाकर भागने लगी, तब प्रिंसिपल ने लोहे के रड से उसे मार कर घायल कर दिया.

प्रिंसिपल पर दुष्कर्म करने का आरोप: पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल के चंगुल से निकलकर वह शाहकुंड थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. जिसके बाद आज पीड़िता अपने पति के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास गुहार लगाने के लिए भागलपुर आई. पीड़िता रो-रोकर सभी बात पुलिस अधीक्षक को बताई और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसएसपी ने दिया आश्वासन: पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी दो वर्ष से सरकारी स्कूल में रसोईया के पद पर काम कर रही है. अभी तक उसे एक भी रुपये नहीं मिली है. महिला रसोईया के पति ने बताया कि उसने वेतन की मांग को लेकर डीएम से भी मुलाकात की. लेकिन उसके बाद भी वेतन नहीं मिला और स्कूल के प्रिंसिपल उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगे. जब प्रिंसिपल इस काम में सफल नहीं हुए तो रॉड से महिला का सिर फोड़ दिया. इस संबंध में एसएसपी ने पीड़िता को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सरकारी स्कूल में रसोईया के पद पर कार्य कर रही महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर दुष्कर्म करने का प्रायस करने का आरोप लगाया (female cook accused raping of Headmaster ) है. महिला ने इस संबंध में भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक स्कूल की है. एसएसपी ने महिला को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- रसोइया से दुष्कर्म के आरोप में अस्पताल कर्मियों ने मरीज के परिजनों को बनाया बंधक

प्रिंसिपल के खिलाफ रसोईया ने की शिकायत: जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक स्कूल में रसोईया के पद पर कार्य कर रही महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रिंसिपल से उन्होंने वेतन का भुगतान करने की मांग की, तब प्रिंसिपल ने उनसे दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल ने 18 अप्रैल को दरिंदगी की कोशिश की. वह प्रिंसिपल से अपने आप को छुड़ाकर भागने लगी, तब प्रिंसिपल ने लोहे के रड से उसे मार कर घायल कर दिया.

प्रिंसिपल पर दुष्कर्म करने का आरोप: पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल के चंगुल से निकलकर वह शाहकुंड थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. जिसके बाद आज पीड़िता अपने पति के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास गुहार लगाने के लिए भागलपुर आई. पीड़िता रो-रोकर सभी बात पुलिस अधीक्षक को बताई और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसएसपी ने दिया आश्वासन: पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी दो वर्ष से सरकारी स्कूल में रसोईया के पद पर काम कर रही है. अभी तक उसे एक भी रुपये नहीं मिली है. महिला रसोईया के पति ने बताया कि उसने वेतन की मांग को लेकर डीएम से भी मुलाकात की. लेकिन उसके बाद भी वेतन नहीं मिला और स्कूल के प्रिंसिपल उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगे. जब प्रिंसिपल इस काम में सफल नहीं हुए तो रॉड से महिला का सिर फोड़ दिया. इस संबंध में एसएसपी ने पीड़िता को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.