भागलपुर: बिहार के भागलपुर बीडीओ कार्यालय में चोरी (Theft In BDO Office Bhagalpur) की घटना को अंजाम दिया गया है. नवगछिया में प्रखंड कार्यालय के पीछे एनएच वाले से रास्ते से खिड़की को तोड़कर चोर कार्यालय में घुस गए. उसके बाद कार्यालय के अंदर से एलसीडी स्क्रीन, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क, आठ बैटरियां की चोरी की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ ने मामले की सारी सूचना पुलिस को दे दी है. तभी से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के चेथौल पोखर गांव में नाली निकासी बना नासूर, 20 वर्षों से परेशान लोग अब आंदोलन पर उतारू
कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात: भागलपुर स्थित नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया कि हमारे कार्यालय में सोमवार की रात को चोरी की गई. इसकी जानकारी आज सुबह में हमें सफाई कर्मियों के द्वारा मिली है. बताया जाता है कि चोरों ने नवगछिया एनएच 31 की तरफ से खिड़की को काटकर कार्यालय में प्रवेश किया. वहां आसानी से चोरी करने के बाद वे सारे अपराधी मौके से फरार हो गए. इसकी जानकारी उस समय मिली जब सफाईकर्मी वहां साफ सफाई करने के लिए आए थे.
कई सामान उड़ाए: बीडीओ कार्यालय से चोरो ने कई सामान उड़ाए हैं. जिसमें पहला नाम 12 वोल्ट की 8 बैटरी, सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी, के साथ ही कई हार्ड डिस्क की भी चोरी कर ली है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया है कि निश्चित रूप से चोर तकनीकी रूप से काफी एक्सपर्ट था. क्योंकि उपरोक्त सामानों के अलावे कार्यालय में और भी कई तरह के सामान थे. जिसे चोरों ने वहां कार्यालय में छुआ तक नहीं था.
लापरवाही के कारण चोरी की घटना: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि निश्चित रूप से यह अंचल और प्रखंड परिसर में रहने वाले सुरक्षा गार्ड की लापरवाही को दर्शाता है. जिसके रहते हुए भी उनके कार्यालय में चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है. जबकि इस तरह के मामले में प्राथमिकी अंचल गार्ड अनिल कुमार मिश्र के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में दर्ज की गई है. इधर, नवगछिया पुलिस पूरी तरह से मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
'निश्चित रूप से यह अंचल और प्रखंड परिसर के सुरक्षा गार्डों की लापरवाही है. जिसके रहते हुए भी कार्यालय में चोरी हो गई. कार्यालय में चोरी की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई है. वहीं प्राथमिकी अंचल गार्ड अनिल कुमार मिश्र के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में दर्ज की गयी है'. - गोपाल कृष्णन, बीडीओ
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के मनरेगा और सीडीपीओ कार्यालय में चोरों ने मचाया उत्पात, कई कंप्यूटर की हुई चोरी