भागलपुर: बिहार के भागलपुर का दूरदर्शन (Doordarshan of Bhagalpur) कार्यालय स्थानांतरित हो सकता है. स्मार्ट सिटी के निर्माण में बाधा होने के चलते सैंडिस कंपाउंड से दूरदर्शन कार्यालय हटाने का निर्देश दिया गया है. दूरदर्शन केंद्र के बंद होने से 8 जिलों में प्रसारण बाधित होगा. यहां लो पावर ट्रांसमीटर स्तर का स्टेशन है. जिसमें लगभग 15 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस शहर में हैं सबसे अधिक चौक-चौराहे, अंग्रेजों ने कराया था पुनर्निर्माण
सैंडिस कंपाउंड से दूरदर्शन केंद्र हटाने के जिला प्रशासन के निर्देश के बाद स्टेशन हेड दयाशंकर और अपर समाहर्ता राजेश झा की बैठक हुई. स्टेशन हेड ने एग्रीमेंट की कॉपी सौंपी है. सैंडिस कंपाउंड में दूरदर्शन केंद्र स्थापित करने का एग्रीमेंट भारत सरकार ने बिहार सरकार के साथ किया है. दूरदर्शन केंद्र को हटाने का पावर जिला प्रशासन के पास नहीं है. जिला प्रशासन को दूरदर्शन केंद्र द्वारा किराया भी दिया जाता है.
इस मामले में स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा दूरदर्शन केंद्र हटाने का निर्देश जारी किया है. जबकि दूरदर्शन कार्यालय कई वर्षों से सैंडिस कंपाउंड में स्थापित है. इससे आसपास के 8 जिलों में प्रसारण किया जाता है. दूरदर्शन के प्रसारण को सभी वर्ग के लोग बिना सेटअप बॉक्स और मासिक शुल्क के एंटीना के माध्यम से देखते हैं.
संसद ने लिखा है कि दूरदर्शन से प्रधानमंत्री के मन की बात, कृषि पशुपालन और स्कूली शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं. यह स्टेशन भागलपुर जिले की धरोहर है. इसे इस परिसर में आने वाले लोगों के लिए दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है. दूरदर्शन कार्यालय बंद होता है तो 8 जिले में प्रसारण बंद हो जाएगा. भागलपुर की एक विरासत खत्म हो जाएगी. लिहाजा लोगों की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए और भागलपुर के इस विरासत को मिटाने से बचाएं. उन्होंने मांग किया है कि संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निर्देश दें ताकि स्टेशन की व्यवस्था बनी रहे और लोगों की भावना भी कायम रहे.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दूरदर्शन केंद्र स्टेशन क्लब के निर्माण में बाधक बन रहा है. सैंडिस कंपाउंड में बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं. नवंबर-दिसंबर तक कार्य को पूर्ण कराना है. स्टेशन क्लब काफी भव्य और आकर्षक बनना है, लेकिन दूरदर्शन केंद्र के रहने से वह बाधित हो रहा है. दूरदर्शन केंद्र को दूसरे जगह स्थानांतरण करने के लिए खत लिखा है.
करीब 1 साल पहले तत्कालीन डीएम प्रणव कुमार से दूरदर्शन कार्यालय खाली कराए जाने संबंधित पत्राचार हुआ था. जिसमें दूरदर्शन से संबंधित अधिकारी ने वर्षों से चल रहे इस कार्यालय को यथा स्थापित बनाए रखने का अनुरोध किया था. लेकिन, फिर बात ठंडी पड़ गई. 1 साल बाद फिर स्मार्ट सिटी के सीईओ ने खाली करने की बात कही जिसके बाद जिला प्रशासन ने फरमान जारी किया है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में 12-20 सितंबर के बीच होगी सिटी बस की शुरुआत, कम किराए में यात्री कर सकेंगे सफर