भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जरूरी दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में जरूरी सामानों की कालाबाजारी बढ़ गई है. इस कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इसे रोकने के लिए शॉपिंग मॉल्स को राशन बेचने का आदेश जारी किया है. इसके लिए उन्होंने मॉल प्रबंधकों के साथ बैठक भी की. डीएम की मानें तो इससे किराना व्यापारियों की ओर से हो रही कालाबाजारी पर रोक लगेगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ख्याल
जानकारी के मुताबित भागलपुर के कई शॉपिंग मॉल्स ने राशन की सामग्री बेचना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर होम डिलीवरी भी की जा रही है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने को कहा गया है. शॉपिंग मॉल के प्रबंधक मुकुंद कुमार ने बताया कि लोगों को खाने-पीने के सामानों की कमी नहीं हो इसके लिए ये कदम उठाया गया है. वे लोकल वेंडर से सामान उठाकर यहां पर सप्लाई कर रहे हैं.