भागलपुरः आगामी 19 जनवरी को पूरे राज्य भर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में दिल्ली के सभी विभाग के अधिकारी एसडीओ और बीडीओ शामिल हुए.
19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन
बैठक में प्रणव कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ और बीडीओ को सभी स्कूल के अभिभावक और शिक्षक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया, जिससे अधिक से अधिक लोग मानव श्रृंखला में सम्मिलित हो सके. जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को 19 जनवरी के सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद करने का भी निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 14 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में पतंग प्रतियोगिता और जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया. वहीं, 16 जनवरी को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली सैंडिस कंपाउंड से शुरू होकर सुल्तानगंज तक जाएगी, पुनः वापस आकर समाप्त होगी. 14 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क मैपिंग का कार्य पूरा करने का भी आदेश दिया है. बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीओ और बीडीओ को पंचायत प्रतिनिधि और स्कूलों को बैनर पोस्टर और स्टिकर सहित मानव श्रृंखला के रूटों का मैप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
एंबुलेंस की होगी सुविधा
जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला वाले मार्गों पर प्रत्येक किलोमीटर पर अस्थाई शौचालय और पानी की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को जगह-जगह पर सरकारी और निजी अस्पतालों की एंबुलेंस और दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है.