भागलपुर(नौगछिया): जिले में शनिवार को चुनावी मुद्दे को लेकर डीआईजी सुजीत कुमार ने नौगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के साथ बैठक कर विशेष चर्चा की. चर्चा के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करानी होगी.
संवेदनशील बूथों की होगी विशेष जांच
डीआईजी ने कहा कि संवेदनशील बूथों की विशेष जांच कराई जा रही है. जैसा कि क्या वो नक्सल प्रभावित बूथ है या संवेदनशील. उन्होंने कहा कि पूर्व में चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर जिला बदर करने की कार्रवाई चालू है.
- अधिकतम बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती की मांग करने की योजना
- सीमावर्ती इलाकों में नए चेकपोस्ट का निर्माण
- चुनाव में पुलिस बलों की संख्या की बढ़ोतरी पर चर्चा
डीआईजी ने कहा कि देश का पहला राज्य जहां कोविड-19 के दौरान चुनाव होने वाला है. कोविड-19 के दौरान देश में पहली बार चुनाव कराने वाला राज्य बिहार बनकर उभरेगा. वहीं, उन्होंने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और जारी बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
मिलिट्री फोर्सेस के द्वारा ही करवाया जाएगा चुनाव
डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि दियारा क्षेत्र होने के कारण पुलिस रिस्पांस देरी से मिलने पर स्पेशल पुलिस माउंटेन ट्यूशन पुलिस का गठन किया गया है. एसटीएफ की भी मांग की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादातर बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्सेस के द्वारा ही चुनाव करवाया जाएगा.