भागलपुरः सफाई कर्मियों को सुरक्षा के लिए जरूरी सामान उपलब्ध नहीं कराने को लेकर मुख्यमंत्री से की गई शिकायत का मामला तूल पकड़ने लगा है. उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने जेडीयू के महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और वार्ड नंबर-21 के प्रभारी प्रीत कुमार पर राजनीति करने आरोप लगाया है.
सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को मास्क, ग्लब्स और सैनिटायजर सहित सुरक्षा के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही है.
सीएम से की थी शिकायत
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य भर के जेडीयू नेताओं से कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से की जा रही कामों के बारे में चर्चा कर रहे थे. नेताओं से जिलों में प्रशासन के स्तर पर हो रहे कामों के बारे में पूछ रहे थे. इसी क्रम में महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रीत कुमार ने मुख्यमंत्री के शिकायत करते हुए कहा था कि नगर निगम सफाई कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं करा रहा है.
मुख्यमंत्री ने डीएम प्रणव कुमार को इस संबंध में जांच करने का आदेश दिए. जिसके बाद डीएम ने नगर निगम से इस बारे में जवाब मांगा है.