भागलपुर: बिहार के भागलपुर में ग्रामीणों ने उस समय जबरदस्त हंगामा किया जब शिक्षा विकास पदाधिकारी (BEO) शिक्षकों के साथ मटन पार्टी करते पकड़े गए. मामला सन्हौला प्रखंड स्थित तेलवारा स्कूल का है. इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलवारा में बुधवार को मटन पार्टी किया गया.
भागलपुर में मटन पार्टी करते BEO का वीडियो वायरल: मटन पार्टी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षक के शामिल होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा मचाया.पूरे दिन विद्यालय में हंगामा होता रहा. ग्रामीण नरेंद्र कुमार चौधरी, नवीन मंडल, संजीव कुमार ठाकुर, सुधांशु कुमार झा, ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन पदाधिकारियों की मिली भगत से मटन पार्टी चलता है.
"बच्चों को मीनू के अनुसार खाना नहीं मिल रहा है. वहीं शिक्षक मटन पार्टी कर रहे हैं. दूसरी ओर विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट हो रही है."- आक्रोशित ग्रामीण
निरीक्षण के लिए स्कूल आए थे BEO: पुलिस ने मामले को शांत कराया. पूर्व प्रधान अध्यापक शीला कुमारी ने बताया कि बुधवार को वर्तमान प्रभारी द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की गई. इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं इस मामले की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदेश्वर पांडे स्कूल पहुंचे थे. लेकिन जांच करने के बजाए वो यहां आराम से मटन दबाकर खाते नजर आए.
मटन पार्टी के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा: वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीईओ आदेश्वर पांडे दूसरे शिक्षकों के साथ बैठकर मटन पार्टी कर रहे हैं. इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्टी करते सभी को मोबाइल में कैद कर लिया. बीईओ ने कहा कि मैं स्कूल जांच के लिए आया था. पूर्व से परिचित शिक्षक ने मुझे खाने के लिए बोला और हम मटन चावल खाने लगे.
"किसी ने इसका वीडियो बना लिया. इसमें मेरी क्या गलती है? शिक्षकों ने खाने को बोला तो मैं खाने के लिए बैठ गया."- आदेश्वर पांडे, बीईओ
पुलिस का बयान: विद्यालय में मटन की पार्टी होना उचित है या नहीं, इस सवाल पर बीईओ ने कहा कि विद्यालय के मध्याह्न भोजन की राशि से पार्टी नहीं हो रही है. शिक्षक अपने मन से पार्टी कर रहे थे. वहीं थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि "विद्यालय की बिगड़ी विधि व्यवस्था को देखकर पुलिस गई थी. मामले में की जांच हो रही है. इस संबंध में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. इसको लेकर अभी कोई करवाई नहीं हुई है."
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp पर छुट्टी नहीं मिलेगी, केके पाठक के इस आदेश से मच गया हड़कंप, टेंशन में टीचर
ये भी पढ़ें : KK Pathak के आदेश के बाद सरकारी स्कूलों से कटे लगभग 22 लाख छात्रों के नाम, क्या शिक्षा के अधिकार का हुआ है उल्लंघन?
ये भी पढ़ें : बिहार में BPSC टीचर की झोपड़ी में ज्वाइनिंग, सोचिए जहां स्कूल या बच्चे नहीं तो पढ़ाएंगे किसे?
ये भी पढ़ें : 'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक
ये भी पढ़ें : 'बच्चे किताब खोलकर एक लाइन पढ़ नहीं पा रहे, ये देखता हूं तो गुस्सा आता है', बेगूसराय में शिक्षकों पर भड़के KK Pathak
ये भी पढ़ें : 'मुख्यमंत्री जी...केके पाठक जी.. एक बार हमारे स्कूल जरूर आइये..' नालंदा के सरकारी स्कूल के बच्चों ने लगाई फरियाद
ये भी पढ़ें : देख लीजिए KK Pathak जी.. बक्सर के इस स्कूल में हेलमेट पहनकर आते हैं गुरुजी.. अभिभावक मांग रहे सुरक्षा की गारंटी