भागलपुरः जिले के सहजंगी मैदान में संविधान बचाओ देश बचाओ की ओर से आगामी 23 दिसंबर को एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इस बात की जानकारी मौलाना मुफ्ती खुर्शीद अनवर कादरी शरीयत भागलपुर, बांका ने दी.
सीएए के खिलाफ 23 दिसंबर को प्रदर्शन
मुफ्ती खुर्शीद अनवर ने कहा कि हम लोग जानते हैं कि वर्तमान में पास हुए सीएए कानून एक काला कानून है. जो संविधान को खोखला करने के लिए साजिश के तहत लाया गया है. खोखले और जहरीले एजेंडे के अंतर्गत संविधान में लागू होने वाले एनआरसी के अंतर्गत केवल मुसलमान ही नहीं, बल्कि दलित और धीरे-धीरे अन्य धर्मों के लोग इसकी चपेट में आएंगे. यहीं कारण है कि आज बिना भेदभाव के सभी बुद्धिजीवी और कानून के जानकार रखने वाले लोग इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है.
यें भी पढ़ेः बेखौफ अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर ही मौत
हर मोहल्ले से निकलेगा एक जुलूस
मौलाना ने कहा कि जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता, हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. इस कर्तव्य के तहत जिले के तमाम धर्मों और जनजाति के लोग 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे दिन में मेला मैदान शहजंगी में संविधान बचाओ देश बचाओ की रैली करेंगे. 23 तारीख को हर मोहल्ले से एक जुलूस निकाला जाएगा.