ETV Bharat / state

Bhagalpur News : नीलामी के बाद भी नहीं हटाये गये स्क्रैप, सीपेट कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी - भागलपुर का ताजा समाचार

बिहार के भागलपुर में राज्य के दूसरे सीपेट कॉलेज निर्माण का इंतजार लंबा होता जा रहा है. निर्माण के लिए अलीगंज सूत मिल का 8 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया था लेकिन मिल परिसर से स्क्रैप नहीं हटाये जाने से कॉलेज की स्थापना होेने में देरी हो रही रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सीपेट कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी
सीपेट कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 12:50 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में राज्य का दूसरा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) कॉलेज निर्माण में मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बता दें कि सीपेट कॉलेज के लिए अलीगंज सूत मिल का 8 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया था. 2020 में ही यहां पढ़ाई शुरू होनी थी लेकिन मिल परिसर में नीलामी के बावजूद स्क्रैप नहीं हटाये जाने से कॉलेज खुलने में देरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में ठनका गिरने से सगे भाई-बहन, पिता-पुत्र समेत 5 की मौत

दरअसल, अलीगंज स्थित सूत मिल कर स्क्रैप की नीलामी होने के बाद भी स्क्रैप को खाली नहीं कराया जा सका है. स्क्रैप नीलामी में मोकामा के प्रणब कुमार ने सबसे अधिक बोली 83 लाख की लगाई थी लेकिन नीलामी के 10 दिन बाद भी चेक जमा नहीं कराया गया है. जिस कारण स्क्रैप खाली नहीं हुआ है. सूत मिल का बाउंड्री वाल और बिल्डिंग के दीवाल टूटने के कारण चोर बचे हुए स्क्रैप की चोरी कर रहे हैं. स्क्रैप खरीद नहीं होने के कारण सीपेट कॉलेज खुलने की प्रक्रिया में देरी हो रही है.

देखें वीडियो

वहीं जिला उद्योग केंद्र के महानिदेशक रामशरण राम ने बताया कि नीलामी में सबसे अधिक बोली प्रणब कुमार ने 83 लाख की लगाई थी. चार दिनों के अंदर राशि जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक वह जमा नहीं किया गया है. विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. निर्देश मिलने पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी. अलीगंज स्थित सूत मिल परिसर में सीपेट कॉलेज की स्थापना की जाएगी. जिसको लेकर मिल के स्क्रैप को खाली कराने को लेकर कार्रवाई चल रही है.

'मिल में बचे हुए स्क्रैप का वैल्यूएशन केमिकल इंजीनियरिंग से कराया गया था. उसकी कीमत 60 लाख तय की गई है. अब इस संबंध में विभाग को जानकारी दी जाएगी. वहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत मिल का दरवाजा टूटा हुआ है. इसके अलावा बाउंड्री वॉल भी कई जगह टूटे हुए हैं, जिस कारण कीमती मशीनों पहले ही चोरी हो चुकी है. बचे हुए स्क्रैप की भी धीरे-धीरे चोरी हो रही है.' :- रामशरण राम, जिला उद्योग केंद्र के महानिदेशक

ये भी पढ़ें : ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन

बता दें किस राज्य में पहला सीपेट कॉलेज हाजीपुर में है. भागलपुर में 40 करोड़ रुपए से सूत मिल परिसर को सीपेट कॉलेज के लिए डेवलप करना है. यहां पर छात्रावास, प्रयोगशाला, वर्कशॉप, क्लासरूम व अन्य जरूरी संसाधन छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर छात्रों के लिए 3 वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मूल टेक्नोलॉजी ओर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग की पढ़ाई शुरू होनी है. इसमें सीपेट की तरफ से आयोजित परीक्षा में सफल होने के बाद ही छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा.

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में राज्य का दूसरा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) कॉलेज निर्माण में मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बता दें कि सीपेट कॉलेज के लिए अलीगंज सूत मिल का 8 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया था. 2020 में ही यहां पढ़ाई शुरू होनी थी लेकिन मिल परिसर में नीलामी के बावजूद स्क्रैप नहीं हटाये जाने से कॉलेज खुलने में देरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में ठनका गिरने से सगे भाई-बहन, पिता-पुत्र समेत 5 की मौत

दरअसल, अलीगंज स्थित सूत मिल कर स्क्रैप की नीलामी होने के बाद भी स्क्रैप को खाली नहीं कराया जा सका है. स्क्रैप नीलामी में मोकामा के प्रणब कुमार ने सबसे अधिक बोली 83 लाख की लगाई थी लेकिन नीलामी के 10 दिन बाद भी चेक जमा नहीं कराया गया है. जिस कारण स्क्रैप खाली नहीं हुआ है. सूत मिल का बाउंड्री वाल और बिल्डिंग के दीवाल टूटने के कारण चोर बचे हुए स्क्रैप की चोरी कर रहे हैं. स्क्रैप खरीद नहीं होने के कारण सीपेट कॉलेज खुलने की प्रक्रिया में देरी हो रही है.

देखें वीडियो

वहीं जिला उद्योग केंद्र के महानिदेशक रामशरण राम ने बताया कि नीलामी में सबसे अधिक बोली प्रणब कुमार ने 83 लाख की लगाई थी. चार दिनों के अंदर राशि जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक वह जमा नहीं किया गया है. विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. निर्देश मिलने पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी. अलीगंज स्थित सूत मिल परिसर में सीपेट कॉलेज की स्थापना की जाएगी. जिसको लेकर मिल के स्क्रैप को खाली कराने को लेकर कार्रवाई चल रही है.

'मिल में बचे हुए स्क्रैप का वैल्यूएशन केमिकल इंजीनियरिंग से कराया गया था. उसकी कीमत 60 लाख तय की गई है. अब इस संबंध में विभाग को जानकारी दी जाएगी. वहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत मिल का दरवाजा टूटा हुआ है. इसके अलावा बाउंड्री वॉल भी कई जगह टूटे हुए हैं, जिस कारण कीमती मशीनों पहले ही चोरी हो चुकी है. बचे हुए स्क्रैप की भी धीरे-धीरे चोरी हो रही है.' :- रामशरण राम, जिला उद्योग केंद्र के महानिदेशक

ये भी पढ़ें : ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन

बता दें किस राज्य में पहला सीपेट कॉलेज हाजीपुर में है. भागलपुर में 40 करोड़ रुपए से सूत मिल परिसर को सीपेट कॉलेज के लिए डेवलप करना है. यहां पर छात्रावास, प्रयोगशाला, वर्कशॉप, क्लासरूम व अन्य जरूरी संसाधन छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर छात्रों के लिए 3 वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मूल टेक्नोलॉजी ओर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग की पढ़ाई शुरू होनी है. इसमें सीपेट की तरफ से आयोजित परीक्षा में सफल होने के बाद ही छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.