ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या: सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कांवरिये देवघर रवाना - मौनी अमावस्या

मौनी अमावस्या पर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर मिथलांचल के लाखों कांवरिये पहुंचे. और यहां से गंगा जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुये.

uttar vahini ganga ghat
uttar vahini ganga ghat
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:15 PM IST

भागलपुर: मौनी अमावस्या को लेकर लाखों कावरिया सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट से जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए. गंगा स्नान के लिये सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी.

uttar vahini ganga ghat
कांवरिया जल लेकर देवघर रवाना

मौनी अमावस्या
मौनी अमावस्या को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर मिथिलांचल के लाखों कांवरिये पहुंचे. गंगा स्नान के लिये सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसी मान्यता है कि मिथिलांचल के कांवरिये पार्वती मईया के वंशज माने जाते हैं. चूंकि सीता मइया मिथिलांचल से थीं. देवघर स्थित बाबा भोले का तिलक करने की परंम्परा रही है. सुल्तानगंज के अजगैबिनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर पहुंच कर पवित्र स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिरों में पूजा अर्चना किया जाता है.

uttar vahini ganga ghat
मिथलांचल के लाखों कांवरियें पहुंचे सुल्तानगंज

कांवरिया जल लेकर देवघर रवाना
सैकड़ों कांवारियां कांवर लेकर पैदल बाबा बैधनाथ धाम 105 किलोमीटर देवघर के रवाना हुए. बैद्यनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाकर तिलक उत्सव मनाते हैं. कांवारियों की भीड़ को देखते हुये प्रशासनिक तौर पर जिला प्रशासन द्वारा और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे.

भागलपुर: मौनी अमावस्या को लेकर लाखों कावरिया सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट से जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए. गंगा स्नान के लिये सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी.

uttar vahini ganga ghat
कांवरिया जल लेकर देवघर रवाना

मौनी अमावस्या
मौनी अमावस्या को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर मिथिलांचल के लाखों कांवरिये पहुंचे. गंगा स्नान के लिये सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसी मान्यता है कि मिथिलांचल के कांवरिये पार्वती मईया के वंशज माने जाते हैं. चूंकि सीता मइया मिथिलांचल से थीं. देवघर स्थित बाबा भोले का तिलक करने की परंम्परा रही है. सुल्तानगंज के अजगैबिनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर पहुंच कर पवित्र स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिरों में पूजा अर्चना किया जाता है.

uttar vahini ganga ghat
मिथलांचल के लाखों कांवरियें पहुंचे सुल्तानगंज

कांवरिया जल लेकर देवघर रवाना
सैकड़ों कांवारियां कांवर लेकर पैदल बाबा बैधनाथ धाम 105 किलोमीटर देवघर के रवाना हुए. बैद्यनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाकर तिलक उत्सव मनाते हैं. कांवारियों की भीड़ को देखते हुये प्रशासनिक तौर पर जिला प्रशासन द्वारा और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.