भागलपुर: मौनी अमावस्या को लेकर लाखों कावरिया सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट से जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए. गंगा स्नान के लिये सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी.
मौनी अमावस्या
मौनी अमावस्या को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर मिथिलांचल के लाखों कांवरिये पहुंचे. गंगा स्नान के लिये सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसी मान्यता है कि मिथिलांचल के कांवरिये पार्वती मईया के वंशज माने जाते हैं. चूंकि सीता मइया मिथिलांचल से थीं. देवघर स्थित बाबा भोले का तिलक करने की परंम्परा रही है. सुल्तानगंज के अजगैबिनाथ उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर पहुंच कर पवित्र स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिरों में पूजा अर्चना किया जाता है.
कांवरिया जल लेकर देवघर रवाना
सैकड़ों कांवारियां कांवर लेकर पैदल बाबा बैधनाथ धाम 105 किलोमीटर देवघर के रवाना हुए. बैद्यनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाकर तिलक उत्सव मनाते हैं. कांवारियों की भीड़ को देखते हुये प्रशासनिक तौर पर जिला प्रशासन द्वारा और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे.